QUOTES ON #समाचार

#समाचार quotes

Trending | Latest
8 JAN 2018 AT 15:05

आज कल समाचार पत्रो में
ऐसी सुर्खियां आने लग गई हैं
कि हमारे होठ ख़ुद -ब- ख़ुद मुस्कुराने
तो लोगों से आंखें चुराने लग गए हैं |

-


24 AUG 2020 AT 10:15

इन हवाओं से बहने का राज पूछा!
मालूम हुआ किसी ने मेरा समाचार पूछा |
उठाया , बैठाया , मारा-पीटा !
फिर कबूला समाचार किसी लाचार ने पूछा||

-


19 JUL 2020 AT 14:20

-


7 JAN 2018 AT 5:32

प्रेम उसका समाचार बन गया
पत्र उसका अखबार बन गया
हर शख़्स थानेदार बन गया
और वो गुनहगार बन गया

-


25 NOV 2019 AT 22:37

✳️हादसा ✳️
सड़क हादसों का आगाह हूं मै।
सड़क हादसो का गवाह हूं।
शब्दों का अखिल प्रवाह हूं ।
हा अपने देश की निगाह हूं मैं।
☀️☀️☀️
✍️

-


19 JUL 2020 AT 14:36

सुशांत की मौत का अभी
तक खुला नहीं राज है,
कोरोना ने मचाया विश्व
में हाहाकार है, आखिर !
इसमें क्या नया समाचार हैl

-


16 APR 2021 AT 17:24

पैग़ाम/پیغام
संदेश/message

-


16 APR 2021 AT 20:23

दूर सरहद से ये पैगाम आया है.
एक बेटे ने अपनी माँ को सलाम भिजवाया है.
कहता है बेटा मैं आऊंगा तेरे पास एक दिन
मैं भी नहीं रह पाता हूं माँ तेरे बिन.

-


4 MAR 2020 AT 19:35

अगर कभी गलती से सरदर्द की दवा खा ली हो,
तो इसे बेकार न जाने दें, कोई भी समाचार चैनल देख लें।

-



दर्द और हर्ष का न है कोई हिसाब,
हम मध्यम वर्गीय हैं जनाब....

-