"संस्कारी लड़की" कभी तलाक नहीं लेती,
वो दहेज लेके "सुसराल" जाती है,
मार खाती है,जला दी जाती है,बेच दी जाती है,
लेकिन "संस्कारी लड़की" कभी "तलाक" नहीं लेती,
"बेटी पैदा" होने पर अस्पताल वाले चुपचाप सरक लेते हैं,
ये तक कहते हैं कि ये किसी और की "औलाद" है,
लेकिन "संस्कारी लड़की" कभी तलाक नहीं लेती,
"दामाद" नकारा हो,नालायक हो, दगाबाज हो,
पर "बेटी" को कभी ये सीख मत देना कि
अलग हो जा, मत सह, चुप ना रह,बोल,
क्यूंकि संस्कारी लड़की "सहने" के लिए पैदा होती है,
"जीने" के लिए नहीं..!!!!
:--स्तुति-
संस्कारी होने की बहुत बड़ी कीमत चुकाई हैं
मैंने शरीर से अपनी रीढ़ की हड्डी हटवाई हैं।-
--"अजब सी ये दुनिया और गजब दुनिया की रीत"--
अगर अपने मन की कहूँगी तो बद्तमीज कहलाऊँगी,
अगर सबके मन की करूँ तो संस्कारी..!!
अगर दुनिया में अपना नाम कमा लिया तो बद्तमीज कहलाऊँगी,
अगर गुमनाम रही तो संस्कारी..!!
अगर किसीसे अपने दुख दर्द बाटूँ तो बद्तमीज कहलाऊँगी,
चुप चाप हर दर्द सहूँ तो संस्कारी..!!
अगर अपनी मरज़ी से ज़िंदगी जियूँ तो बद्तमीज कहलाऊँगी,
दूसरों का हर हुकुम मानूँ तो संस्कारी..!!
पति चाहें जैसा भी हो, उसके खिलाफ बोलूँ तो बद्तमीज कहलाऊँगी,
उसका दिया हर ज़ख्म छिपाऊं तो संस्कारी..!!
-
लड़कियाँ भले कितनी ही योग्य बन जाए,
परन्तु दहेज़ की भट्टी में अवश्य जलाई जाएँगी।-
अपने घर की इज्ज़त और संस्कार...
दूसरे घर के नालायक को देते है,
शादी के रिश्ते हमारे यहां ऐसे होते है,,!!-
सुंदर,सभ्य समझदार हो
सर्वगुण सम्पन्न और अच्छे संस्कार हो
ऐसी लड़की उस लड़के को भी चाहिए
जिसका ना कोई वजूद,ना नौकरी ना व्यापार हो।
-
संस्कारी हूं मैं,
सभी से इज्जत और
प्यार से बात करती हूं ,
बत्तमीजी पसंद नहीं मुझे,
इसलिए तमीज से रहना मुझसे
क्योंकि.......
" गालियां भी में बहुत देती हूं "
👿🤬-