अनन्त अखंड अमर अविनाशी ।
कष्ट हरण हे शम्भू कैलाशी ।।-
आवाज लगाई दोस्तो ने घर के बाहर
गुमनाम कहा मिलेगा ,
अंदर सी आवाज आयी यहाँ नही
शम्भू के चरणो मे मिलेगा।-
मास ये पावन ,सभी का मानना है
प्रेम ,श्रद्धा की भरी मन भावना है
इस महामारी से जग अब छूट जाए
आज हे शंभू !यही आराधना है🙏
-
सोचा नहीं था "महादेव"
ज़िन्दगी में ऐसे भी फाँसने होंगें,
रोना भी जरूर होगा और आँसू भी छुपाने होंगे।
🙏💯-
महादेव जी साथ है
गम न कर
थोड़ा धैर्य रख
सब अच्छा ही होगा
कुदरती कहर है ...
ना दोष किसी का है ...
इंतिहा का वक्त है
एक-दूजे का साथ दो
फिर सब अच्छा ही अच्छा है ।-
सावन से शुरू हुआ था सफ़र भोलेनाथ
अब तू ही मंज़िल तक पहुँचा दे शिव-
महाँकाल तुम्हारे नाम की महक
कपड़ो से भी आने लगी ll
अब तो घङकन भी महाँकाल महाँकाल
गाने लगी है
हर हर महाकाल
अलख बम-
आसान नहीं है यह वैराग्य
अपनों से दूर होना पड़ता है तो
सामाजिक संवेदनाओ से नाता तोड़ना होता है-
हो रहा है परम मुक्ति से प्रेरित शिव स्पंदित
अहम् को कर विलीन भीतर हो रहा है शिव अंकित
हर हर महादेव 🔱
Bipasa Mukherjee
©-मेरु का दर्द-