QUOTES ON #लाडला

#लाडला quotes

Trending | Latest
26 SEP 2020 AT 13:01

प्यारे लाड़लो और लाड़लियो
सिर्फ़ लाइक से काम नहीं चलेगा,
कमेंट्स भी कर दिया करो।

-


9 MAY 2021 AT 9:05

क्या लिखूं मां के बारे में दोस्तो।
ए कलम और किताब भी तो
मां ने ही पकड़ना सिखाया है।।

-


5 FEB 2021 AT 12:43

टूट कर बिखर जाऊं मोती थोड़ी ना हूं
मां का लाडला हूं आशिक़ थोड़ी ना हूं।

-


6 JUL 2017 AT 18:11

तब - माँ का लाडला
अब - लाडली का पिता

-


12 JUN 2017 AT 19:16

मैं छोटू हूँ , बच्चा नही
मैं अपने घर का निवाला हूँ
मुठ्ठी में बन्द थोडा चावल हूँ , माँ का दुलारा हूँ

-



जोड़ा तैयार था लाडले का
और वो तिरंगे की आगोश में लिपटा आया ..

-


12 JUN 2020 AT 1:09

Thank youuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuuu mera nalayak and my mahi fan
bhai ❤❤❤❤❤

-


15 MAY 2019 AT 22:27

नन्हा सा है तू
सबको हिलाने का हुनर रखता है
है शरारती तू 1 नंबर
हमको हसाने का हुनर रखता है
1 साल हुआ नही अभी
36 कला निपुण बना फिरता है
हे बच्चे तू बच्चा नही बम है
बस धमाके किया करता है
😂😂😂😂😂😂

-


30 AUG 2020 AT 17:46

ठुमक ठुमक कर चलता हूँ मैं
कभी गिरता कभी सम्भलता हूँ मैं
नन्हें-नन्हें पग हैं मेरे होले-होले चलता हूँ मैं
देखो मुझ पर हंसना मत करोना को मारने जाता हूँ मैं
नादान हूँ पर काम बड़े करता हूँ मैं
खेलने की उम्र है मेरी बातें बहुत करता हूँ मैं
प्यारा हूँ तभी तो सबका लाडला हूँ मैं

-



मैंने कब बोला
मेरे हाथ पीले करा दो
किसी अनजान से मेरी शादी करा दो
खुशहाल दोस्तों की महफ़िल से गायब करा दो
अपनी दहलीज में किसी और का हाथ पकड़ा दो
पिता का लाडला और मां का प्यारा बेटा अपनी शादी की बात पर झल्ला कर बोला
आखिर
मैंने कब बोला मेरी शादी करा दो



-