Geeta   (ikrahaa_zindagiki)
295 Followers · 101 Following

Joined 14 June 2020


Joined 14 June 2020
16 HOURS AGO

गुलों से भी ज्यादा खुबसूरत हो देखो गालों पर लाली छाई है।
सुख समृद्धि बरसती रहे सदा तुम पर चेहरे पर मुस्कान आई है।।
तुम्हें जन्मदिन की बधाई देने मैं आई हूं।
रखना अपनी सेहत का ध्यान सालो साल और उम्र बढ़ जाये ऐसी दुआ मैं लाई हूँ।।

-


7 AUG AT 1:49

कदम से कदम मिलाकर
हमें जीवन भर साथ चलना है
आती जाती इन लहरों रूपी
कठिनाई को मिलकर पार करना है

-


7 AUG AT 1:28

हमारे प्यार का असर इन तितलियों पर भी होने लगा है
हमें खिलखिलाता देखकर मौसम भी हसीन हो गया है

-


6 AUG AT 0:24

आंखों ही आंखों में बात हुई और दिल इकरार कर बैठा
जाना था कहीं ओर पर दिल तुम पर ठहर गया

-


6 AUG AT 0:10

तुम पढ़ना मेरी ख़ामोशी को समझना मेरे जज़्बात
बांट कर ग़मो को बन जाए एक दूसरे की हम मुस्कान

-


4 AUG AT 23:59

होठों की मुस्कान और आंखों में ठहरे अश्क़ ही
ग़म-ए-ज़िंदगी का सहारा है,,
हवाओं का आकर छूना ग़म-ओ-दर्द को सहने की
मुझे हिम्मत देता है,,

-


4 AUG AT 1:32

बिन तुम्हारे ना आंखों में नींद है
ना दिल में क़रार है
देख तुझे हरदम जागता मेरा प्यार है
खोऐ खोऐ से हम
तुझमें ढूंढते अपना इकरार है
देख नहीं सकते तुम्हें उदास कभी
यही तो बस तेरा मुझपे छाया ख़ुमार है
तुमसे ही मेरे दिन रैन है
ना दिखाई दे तू मुझे
तलाशते हर जगह मेरे नैन है
Good night
Sweet dreams dear

-


4 AUG AT 0:55

रूठा दोस्त सूख गया
आंखों का पानी।
होकर जुदा डाली से
हुई ख़त्म ज़िंदगानी।।

-


4 AUG AT 0:01

नज़र भर देखा और दिल में इस कदर बसा लिया
सजाकर पलकों पर ख़्वाब अपनी ज़िंदगी बना लिया

-


3 AUG AT 23:40

ऐ ज़िंदगी तुने जब भी ज़ख्म दिया मरहम लगाने दोस्त ही आया आगे
जब भी मैं हारा तुझसे हिम्मत देने दोस्त ही आया पास मेरे

-


Fetching Geeta Quotes