गुलों से भी ज्यादा खुबसूरत हो देखो गालों पर लाली छाई है।
सुख समृद्धि बरसती रहे सदा तुम पर चेहरे पर मुस्कान आई है।।
तुम्हें जन्मदिन की बधाई देने मैं आई हूं।
रखना अपनी सेहत का ध्यान सालो साल और उम्र बढ़ जाये ऐसी दुआ मैं लाई हूँ।।-
कदम से कदम मिलाकर
हमें जीवन भर साथ चलना है
आती जाती इन लहरों रूपी
कठिनाई को मिलकर पार करना है-
हमारे प्यार का असर इन तितलियों पर भी होने लगा है
हमें खिलखिलाता देखकर मौसम भी हसीन हो गया है-
आंखों ही आंखों में बात हुई और दिल इकरार कर बैठा
जाना था कहीं ओर पर दिल तुम पर ठहर गया-
तुम पढ़ना मेरी ख़ामोशी को समझना मेरे जज़्बात
बांट कर ग़मो को बन जाए एक दूसरे की हम मुस्कान-
होठों की मुस्कान और आंखों में ठहरे अश्क़ ही
ग़म-ए-ज़िंदगी का सहारा है,,
हवाओं का आकर छूना ग़म-ओ-दर्द को सहने की
मुझे हिम्मत देता है,,-
बिन तुम्हारे ना आंखों में नींद है
ना दिल में क़रार है
देख तुझे हरदम जागता मेरा प्यार है
खोऐ खोऐ से हम
तुझमें ढूंढते अपना इकरार है
देख नहीं सकते तुम्हें उदास कभी
यही तो बस तेरा मुझपे छाया ख़ुमार है
तुमसे ही मेरे दिन रैन है
ना दिखाई दे तू मुझे
तलाशते हर जगह मेरे नैन है
Good night
Sweet dreams dear-
नज़र भर देखा और दिल में इस कदर बसा लिया
सजाकर पलकों पर ख़्वाब अपनी ज़िंदगी बना लिया-
ऐ ज़िंदगी तुने जब भी ज़ख्म दिया मरहम लगाने दोस्त ही आया आगे
जब भी मैं हारा तुझसे हिम्मत देने दोस्त ही आया पास मेरे
-