जब भी निकलती है वो सज संवर कर
घर से जनाब सच कह रहा
दंगा कराती है।।
इसमें क़सूर उसकी खूबसूरती का नहीं
जनाब ये दंगा तो उसकी
लहंगा कराती है ।।
अरे जो कहूँ उसको ऐसे निकला
न कर ज़माना खराब है...
कहती तुम हो न सब झेलने के लिए ये
कहकर वो मेरा जानब सबसे
पंगा कराती है ।।-
कुछ🙅लड़कियां शादियों में इतना बड़ा👘लहंगा👗पहन लेती हैं...😏
☺
इतनी बड़ी तो हमारी🦟मच्छरदानी भी नही है...
😜🤭
-
मैं देती रही रात
भर प्यार उनको
वो लेते रहे रात
भर मजा हुस्न का
हल्की बारिश थी
सुहाना था मौसम
साथ देती रही मैं
भी हर थाप का...
आगे कैप्शन में...
-
जगमग हुआ है ये संसार
मोहल्ले में ये कैसा शोर है?
हाय,
पहन कर लहंगा चांदी का
क्या वह फिरसे निकली इस ओर है?-
सर्दियों में चोली से ज्यादा तेरा लहंगा याद आता है,
याद ए यार का कमाल देखो मेरा जाडा उतर जाता है।-
एक दुल्हन 👰के लियें शादी में 🎎💒
दुल्हें से भी ज्यादा जरूरी उसका लहंगा होता है..
Q Girls Right Na..? 😜😂-
Wo "कहती"Thi
Ki Ghar Wale "मजबूर" Kar Rahe Hai "शादी" Ke Liye,
But Usne Jo "लहंगा" Pahana Tha
Wo To Usi Ke "पसंद" Ka Tha...-
भूख सस्ती और मज़हब महँगा है...।
रोटियों की खातिर यहाँ नीलाम लहंगा है...।।
📝Afसर©️-
वो मेरी पसंद वाला लहंगा पहन कर आएगी
जब मैं भी बुलाऊंगा उसे अपनी शादी पर-