अरफान ख़ान   (अरफ़ान भोपाली / THE आवाज़)
475 Followers · 55 Following

read more
Joined 27 February 2018


read more
Joined 27 February 2018
YESTERDAY AT 9:08

इस छोटी सी उम्र में इतने सांप और कुत्ते मिले है की ,
अब शक़्ल देखकर बता देता हूँ कि काटने आया है या चाटने

-



तुम्हारी किसी हरक़त से , बाप का चेहरा मुरझाने लगे तो !
उनके लिए अपनी हर ख़्वाहिशात दफ़न कर दो !!

-



तज़ुर्बे उम्र के मोहताज़ नही होते है लाला !
कोई बुढ़ापे तक नही समझ पाया ,
और किसी ने बचपन में ही दुनियां परख ली !!

-



दुनियां तुम्हें कहेगी की तुम क़ाबिल नही हो !
तुम मुस्कुरा कर कहना , वक़्त बताएगा !!

-



कैसे मुमकिन है कि हम दोनों बिछड़ जाएंगे
इतनी गहराई से हर बात को सोचा न करो

-



जब शौक़ पूरे करने के लिए वक़्त न मिले तो
समझ लेना कि असल जिंदगी शुरु हो चुकी है

-



खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे ,
और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे हैं ।।

-



ख़ुद की खामियों को देखने के लिए ज़िगर चाहिए ।
दुसरों की बुराई बताने में तो , हर शख़्स माहिर है ।।

-



तुम कहती हो तो मैं हार जाता हूँ ,
पर याद रखना तुम , इस जीत से पछताओगी बहूत ।

-



हमारे बाद नही आएगा तुम्हे चाहतों का मज़ा ,
तुम लोगों से कहते फिरोगे , मुझे चाहो उसकी तरह ।

-


Fetching अरफान ख़ान Quotes