अरफान ख़ान   (अरफ़ान भोपाली / THE आवाज़)
475 Followers · 55 Following

read more
Joined 27 February 2018


read more
Joined 27 February 2018

जब शौक़ पूरे करने के लिए वक़्त न मिले तो
समझ लेना कि असल जिंदगी शुरु हो चुकी है

-



खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे ,
और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे हैं ।।

-



ख़ुद की खामियों को देखने के लिए ज़िगर चाहिए ।
दुसरों की बुराई बताने में तो , हर शख़्स माहिर है ।।

-



तुम कहती हो तो मैं हार जाता हूँ ,
पर याद रखना तुम , इस जीत से पछताओगी बहूत ।

-



हमारे बाद नही आएगा तुम्हे चाहतों का मज़ा ,
तुम लोगों से कहते फिरोगे , मुझे चाहो उसकी तरह ।

-



इस बार ईद में ज्यादा खुशियां नही मनाऊंगा ,
उम्मत का एक टुकड़ा , सब्र के इम्तहानों से गुज़र रहा है ।

-



मर्द की ख़ुशी , या मानसिक स्थिति की
किसी को परवाह नही होती ।

जब तक वो गुस्से में न बदल जाए , तब
वह शख़्स सबको बुरा लगने लगता है ।

-



रिश्ते की खूबसूरती , एक दूसरे को समझने में है '' ख़ान ''
ख़ुद के जैसा शख़्स तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे

-



पति-पत्नी का रिश्ता
वही मजबूत होता जो
एक दूसरे की हंसी
के पीछे का दर्द,
गुस्से के पीछे का
प्यार और
खामोशी के पीछे
की आवाज को
समझ लेते।

-



जीवन साथी ऐसा होना चाहिए जो
साथ बैठकर रिश्ते में आई
गलतफहमियों को
सुलझाना चाहे ना की
ये कहे कि तुम्हें जो सोचना है सोचो
रिश्ते निभाने के लिए
एक दूसरे को
समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ थाम लेना ही मोहब्बत नही होती ।

-


Fetching अरफान ख़ान Quotes