QUOTES ON #रिश्ते_निभाना

#रिश्ते_निभाना quotes

Trending | Latest
14 MAY 2020 AT 17:07

टूटे हुए लोग अक्सर एक काम बखूबी करते है,
वो अपने रिश्तों को हमेशा जोड़े रहते है ,
और रिश्तों को दिल से निभाते है..!!

-


1 FEB 2020 AT 10:56

जी
रिश्ते निभाने उनको आते हैं।
जो अक्सर खामोशी से सारे ग़म,
मुस्कुरा के छिपा जाते हैं।।

-


2 JUL 2020 AT 11:55

वक्त के साथ रिश्ते निभाना भी सीख लो
अगर वक्त चला गया तो रिश्ते भी बिखर जाएंगे।

-


6 JUL 2020 AT 16:56

कोशिश करी की कोई ना रूठे
जिंदगी में आपका साथ ना छूटे!!
रिश्ता कोई भी हो उस ऐसे
निभाओ की
उस रिश्ते कि डोर
जिंदगी भर ना टूटे

-


14 MAY 2020 AT 19:44

TUTE HUA RISHTE JUDE RAHTE HAI
JISM KI MOT TAK💞

-


28 JUN 2020 AT 22:06

ऐसे ही बन जाते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी बदल देते हैं।


-


1 JUN 2020 AT 18:07

हमारे रिश्ते की बुनियाद कितनी सच्ची थी
कितने अच्छे से सबको बतला दिया तुमने

जब बारी आयी साथ निभाने की
इस रिश्ते को ही झुठला दिया तुमने...

-


20 JAN 2021 AT 10:54

कुछ पुराने ख़्यालात का पंछी हूँ,
रिश्ते उम्र भर निभाना पसन्द है मुझे।

-



“शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइए, लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिला करते।।

-



वो मुनासिब ना समझते,
मेरे सवालों के जबाब देना,
तो ना ही सही।
पर मुझे तो देना है,
अपना हर हिसाब चुकना है।
वो बातें,वो मुलाकातें,
मेरी हर एक यादें उन से मिटाना है।
वो ग़र खैरात समझते हैं मुझको,
तो खैरात में यूं बंट जाना है,
पर उनके हाथ कभी नहीं आना है।
ये रिश्ता बस यहीं तक निभाना है।
मेरी हर यादें यहीं मिटाना है,
उनको बस यही बताना है।




-