सुबह की पहली सोच और रात का आख़िरी ख़्याल हो तुम यार कसम से बवाल हो तुम।❤😁
-
कल रात तेरी यादों ने बड़ा सताया मुझे
वो श्रृंगार की दुकान पर मिलने वाली मेंहदी,
जो तेरे हाथों को दुल्हन की तरह सजाती हैं,
वो मेरे दिए झुमके जो तेरे कानों की खूबसूरती में चार चांद लगा उसे बंया करते हैं,
वो प्यारी सी मेरी मनपसंद काली बिंदियां जो तेरे माथे पर लगकर तेरे चेहरे का नूर बढा़ती है,
वो मेरा पसंदीदा सूट जो तुम पहनकर मुझे दिखाती हो, तो मैं उसमें गुम-सा हो जाता हूँ।
वो प्यारी सी तुम्हारी मुस्कान जो मुझे सूकुँ पहुँचाती है
और आगे का जीवन जीने के लिए मुझे ख्वाब दिखाती है।
सच में कल रात तेरी यादों ने बड़ा सताया मुझे।
❤❤-
संसाधनों का अभाव या व्यक्ति का स्वभाव ही उसे काम़याबी की ओर ले जाता है।
-
उसने कहा था कि तुमसे बात किए बिना रह नहीं पाती
कमाल है अब बात भी नहीं होती और वो रह भी लेते हैं।-
खिलाफ कितने हैं फर्क नहीं पड़ता चाहने वाले हजार हैं यही काफी है!🔥
-
वह शख्स कहता था जो तुम्हारा है वो तुम्हारा ही रहेगा कमाल है फिर वह गैर का क्यूं हो गया।
लेकिन मैं इस बात पर खरा उतरुगाँ मैं तुम्हारा था और तुम्हारा ही रहूँगा!-
दिल में उतरना और दिल से उतरना केवल और केवल आपके चरित्र पर निर्भर करता है।
-