बात बनाने वालों से बेहतर है...
ख़ामोश रहकर साथ निभाने वाले!!!-
अग्र श्री
(अग्र श्री)
428 Followers 0 Following
मेरी कलम, तेरे किस्से।।
Joined 23 August 2019
15 DEC 2022 AT 21:32
हम वो नही,
जो आसानी से मिल जायेगें
ग़र
गलती से मिल भी गये...
तो
समझ से परे हो जायेगें!!!!-
13 DEC 2022 AT 13:06
आज का ज्ञान!
Always date a foodie Guy😊
जो साला प्लेट में खाना नहीं छोड़ता ,
वो क्या ही तुम्हें छोड़ेगा!!
😅😅😅😅😅-
12 DEC 2022 AT 23:19
ना समझ
मुझे दस्ता-ए-गुल,
कटीली झाड़ी हूँ मैं....
और
न समझना
मुझको तुम अकेला,
अकेली ही तुम सब पे भारी हूँ मैं!!!-
22 NOV 2022 AT 12:57
सुनो
घर के कोने में मंदिर में रखा,
वो छोटा सा दिया जब भी जगमगाएगा...
तुम कितना भी भूलाना चाहो,
तुम्हारे घर का हर एक कौना,
तुम्हें मेरी याद दिलायेगा!!!
-
17 NOV 2022 AT 10:50
मुझमें खो रहे थे वो सुकूँ आहिस्ता से...
हम बेखबर जश्न मनाते रहे,
करीब हैं हम अपने रकीब के...
ये सोच मुस्कुराते रहे!!!!
-