QUOTES ON #रिश्ते_टूटने_का_दर्द

#रिश्ते_टूटने_का_दर्द quotes

Trending | Latest
9 JUL 2021 AT 11:21

निभाना तो यहा हर कोई चाहता हैं पर....
ना जाने क्यों आजकल के रिश्तों में ....
इतनी दूरियाँ हैं???😢

-


28 MAY 2021 AT 14:33

मौन प्रलय
👇👇👇👇

-


28 SEP 2020 AT 23:49

यदि रिश्ते टूटते है तो
तकलीफ होती है,
लेकिन जब विशवास
टूटता है तो
इंसान जीते जी मर जाता है।।

-


16 DEC 2020 AT 12:49

कुछ युगों युगों तक के बन्धन होते हैं कुछ क्षण भर के लिए बस होते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
कुछ लंबे समय तक साथ चलते हैं कुछ बीच राह में ही दम तोड देते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते है,
कुछ रिश्ते दिल से बने होते हैं जाने क्यूं वो खून के रिश्ते से बढ़कर होते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
कुछ है जो प्रेम के प्रतीक होते हैं और कुछ रिश्ते पैसों से बने होते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
कुछ रिश्ते याद बनकर रह जाते है, तो कुछ रिश्ते एक ख्वाब बनकर रह जाते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
कुछ रिश्ते के टूटने पे दिल टूट जाते हैं कुछ दिल तोड़ने के लिए रिश्ते तोड़ जाते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
माला की तरह होते हैं रिश्ते तो कुछ पल भर में मोतियों की तरह बिखर भी जाते हैं
ये रिश्ते बड़े अजीब होते हैं,
एक दूजे के बिना नहीं है ये रिश्ते.. रिश्तों में है ये जीवन या जीवन है तो ये रिश्ते होते हैं
ये बेनाम से रिश्ते होते हैं,
ये रिश्ते बड़े अजीव होते हैं,

-


9 FEB 2020 AT 11:21

इरादा मेरा दिल तोड़ने का नहीं था,
आपने मांगा वहीं जो मेरे वश में नहीं था।

-


28 SEP 2020 AT 15:03

कोई भी रिश्ता तभी टूटता है, जब उसमें विश्वास की कमी होती है।

Any relationship breaks down only when it lacks trust.

-


18 FEB 2020 AT 23:41

बचपन का वो प्यार अब हमसे बिछड़ गया,
काँच के भांति था इसलिए टूटकर बिख़र गया,
अगर विश्वास ना हो रिश्ते में तो,
वो रिश्ता टूट जाएं तो ही बेहतर है,
किसी रिश्ते का नाम मात्र बोज उठाने से बेहतर है,
अगर रिश्ते में भी तुम्हे सफ़ाई देना पड़े तो,
वो रिश्ता ही खोखला है,
अपनी मोहब्बत का भी सबूत देना पड़े तो,
वो मोहब्बत नहीं सिर्फ़ जिस्मानी मोहब्बत का वो भूखा है।

-


9 JUL 2021 AT 11:26

दुनिया हैं जनाब मां बाप से बढ़कर !
यहां कोई और नहीं निभा सकता ¡

-


4 JUN 2020 AT 17:48

"फासले "तो तेरे-मेरे बीच बेहद "कम "है
पर "दूरियाँ "इतनी भी है कि आंखे "नम "हैं

-


13 MAY 2020 AT 0:13

जिन सम्बन्धों में प्रेम अधिक होता उनसे हमें गहरा दुख भी प्राप्त होता है, अजीब है परन्तु सत्य है।©

-