You and I are like the foundation of a house, which if erected firmly in the starting, it can never fall.
You and I are like the roots of a tree, if its roots are strong, it never falls.-
Welcome to my profile😊
Only for decent people
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
.
.
.
😊... read more
दीप जगमगाते रहे,
आपके जीवन में खुशियां आती रहे।
इस त्योहार पर बस यही कामना है मेरी,
आप सबके चेहरे यूहीं मुस्कुराते रहें।-
बस इतनी सी......
चाहत है, मेरी श्याम तुझसे-
कि अपने भक्तो कि list में
मेरा भी नाम लिख देना,
और हर जन्म में तेरा ही साथ मिले
कुछ ऐसा मेरा नसीब लिख देना।-
Sath pana bhi
itna aasan kahan?
Kisi ke pas hamsafar hai
Zindagi bhar sath nibhane ko
To kisi ke paas zindagi hi nhi-
वो चश्मा लगाकर,
पढ़ाने हमारे मोहल्ले से निकला।
तभी हमने सवाल कर दिया,
जब वह हमारे बाजू से निकला।
जो मोहब्बत से करते थे इनकार कभी हमसे...
उनके ही होठों से हमारा नाम निकला।
-
धरती की बस यही पुकार।
पेड़ लगाओ बारम्बार।
आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएं।
मानव का हम धर्म निभाएं।
जो पेड़ लगाएगा।
वो ही मानव कहलाएगा।
जीवन में तभी होगी खुशहाली।
जब धरती पर होगी पेड़ों की हरियाली।
- Priyanka bhardwaj ✍️
-
किसी के सामने उतना ही झुको जितना ठीक हो।
हद से ज्यादा झुकोगे तो मूर्ख ही समझे जाओगे।-
मां मंदिर है, मां मस्ज़िद है,
मां पूजा है, मां ही भगवान।
फिर बच्चे क्यों बन जाते हैं,
स्वार्थी इंसान?
मां को भेज देते हैं वृद्धाश्रम,
और घर में पूजते हैं पत्थर के भगवान।
-
मां होती है,
एक महान इंसान।
क्योंकि वो होती है,
अपने बच्चो की मुस्कान।
इसकी अलग ही होती है,
एक पहचान।
तभी तो ऊपर वाले ने भी बना दिया,
इसे भगवान।
-
मीरा के प्रभु गिरधर नागर , राधा के मनमोहन
और मेरा बन गया वो सांवरिया।
राधा जन श्रृंगार करे , मीरा बन गई जोगनियां
और मै बन गई पुजारिन।-