आज़ादी.....
किसकी और किससे??????-
Aarti
(आरती)
1.0k Followers · 90 Following
Instagram :-koli9177
Joined 23 August 2020
9 AUG AT 0:21
तुम होते तो मुश्किल होते हुए भी सब सरल ही होता...
जिंदगी टूटे सतरंगी कांच का आलीशान महल होता |
तुम होते तो........
मिसरे मिलते और हमारा हरेक लफ्ज यूँ ग़ज़ल होता..
जुबां उर्दू सी होती और नज़रों मे यार-ए-गहल होता |
तुम होते तो.......
चिराग-ए-इश्क़ जलते और रौशन दिल का शहर होता....
रवानगी होती लम्हों पे,उल्फत के किस्से पे अमल होता|
तुम होते तो.....
तुमसे गुजर के तुम पर खत्म मेरा जज्बात मखमल होता..
दरमियाँ तेरे मेरे बीच फिर क्या कोई दूसरा दखल होता|
तुम होते तो....
रुसवाई की रूबइयाँ का बेअसर हरेक वस्ल यूँ होता...
चूमती पेशानी तुम्हारी सरेआम, हिज्र यूँ वहल होता |
तुम होते तो...
-