Laxmi Bajpai   (Laxmi bajpai(Smilequeen))
1.5k Followers · 545 Following

read more
Joined 11 January 2020


read more
Joined 11 January 2020
7 OCT AT 23:38

सुनो!
तुम्हारे द्वारा लाया गया गुलाब
महज एक फूल नही
बल्कि मेरे जीवन की
सबसे खूबसूरत स्म्रतियों में
से एक है
वो गुलाब धरोहर है मेरे
जीवन की
जिसे मैं संजोकर रखूंगी
अपने जीवन के
अंतिम क्षणों तक........

-


5 OCT AT 9:22

सुनो!
जब तुम्हे कोई अपना माने
तुमको खुद से ज्यादा चाहे
तो तुम भी मान लेना उसको अपना
जोड़े रखना उसके विश्वास की कड़ी को
राज रखना उसके बताए राज को
भरोसा रखना उसकी हर बात का
औऱ मान रखना उसके सम्मान का
ताकि
वो जिंदगी में भरोसा रख सके
की दुनिया खूबसूरत है
और लोग
भरोसेमंद..........

-


20 SEP AT 22:44

और
कभी-कभी हमारे
पास सब कुछ
होते हुए भी
हमारे हिस्से
कुछ भी
नही आता......

-


19 SEP AT 14:51

औऱ
मैं भूल जाती हूँ तुम्हारी
सारी गलतियां
सारे शिकवे-गिले
वो तुम्हारा नजरअंदाज
करना भी...
जब मेरे दर्द में तुम
मेरे साथ रोते हो
जब
मेरे अकेलेपन में
तुम साथ होते हो
सुनो
तुम यूं ही रहना
ताउम्र.......


-


17 SEP AT 23:14

सुनो!
जब गुस्सा होना किसी अपने से
तो गुस्से में भी
मत भूलना
संस्कार अपने..
कहीं ऐसा न हो
तुम्हारे गुस्से की वजह से
तुम्हारा कोई अपना
हमेशा -हमेशा के
लिए रुठ जाए...
औऱ तुम अकेले
रह जाओ
हमेशा-हमेशा
के लिए........

-


16 SEP AT 17:13

उनको
मोहब्बत तो
बेशुमार है मुझसे..........
बस
उनके पास
वक्त नही है
मेरे लिए..........

-


13 SEP AT 0:21

औऱ
सबके लिए करते-करते
आपको एक दिन
अहसास होगा
कि कोई आपके लिए
तो कुछ भी नही करता..
औऱ
उसी दिन से बदल जाएंगे आप
औऱ
जीने लगेंगे सिर्फ औऱ सिर्फ
खुद के लिए....

-


7 AUG AT 20:38

औऱ वो जो कभी
जाने कितने किलोमीटर
का फासला तय करता था
सिर्फ मेरी एक झलक के लिए..
आज उसी शख्श
के पास मेरे लिए
वक्त ही नही है.........

-


2 AUG AT 20:18

औऱ कितना
दर्दनाक है न?
उस शख्श के लबों
पे किसी औऱ का नाम..
जिसके लिए आपने
हर चौखट
पे सजदे किये हो। .

-


29 JUL AT 21:18


कुछ यूं तेरे आने का
इंतजार किया हमनें
हर आहट पर
जाकर तुझको देखा मैंने

-


Fetching Laxmi Bajpai Quotes