Laxmi Bajpai   (Laxmi bajpai(Smilequeen))
1.5k Followers · 544 Following

read more
Joined 11 January 2020


read more
Joined 11 January 2020
22 APR AT 16:50

मंजिल तक पहुंचने की
चाह में हम तय करते है
जल्दी -जल्दी सफर
औऱ मंजिल
पाकर बेचैनी
खत्म करके
भी याद
आता है सिर्फ
"""सफर"""

-


21 APR AT 19:37

मेरा बस इतना ख्याल रखना

जब मैं रहूं परेशान तो मेरे साथ रहना

-


18 APR AT 9:44

औऱ फिर
खत्म हो गई
शिकायते 'शिकवे
कड़वाहटे '
बातें 'बहस
औऱ
रह गयी
सिर्फ
"खामोशी"

-


17 APR AT 14:59

उजाला चुभने लगा है आंखों को

कुछ इस कदर समझदार हो गए हम

-


16 APR AT 7:56


उम्र बढ़ी दौर बदला
ख्वाहिशें कम हो गई...

अहसास खत्म हुए
और तन्हाईयाँ रह गई

लोग बदले दर्द हुआ
और शिकायतें भी खत्म हुई




-


12 APR AT 22:05

मेरी यादों को मजबूरियों का इल्जाम न देना

मुझे याद रखना यूँ ही,बेशक मेरा नाम न लेना

-


9 APR AT 14:54

और फिर एक दौर के बाद
पूछते है लोग
कैसी चल रही जॉब?
सैलरी कितनी है?
वही कंपनी या दूसरी?

और भूल जाते हैं पूछना कि
कैसे हो तुम?
ठीक हो तुम?
सब ठीक तो है न?................

-


9 APR AT 11:00


वो मुझे कुछ इस तरह
चाहता है
कि मेरी आवाज से ही
मेरा दर्द पहचानता है

-


8 APR AT 16:19

बांध कर हर दरगाह पर मन्नत के धागे

उसने मुझे चाँद सा खूबसूरत बना दिया

-


7 APR AT 21:26

इश्क में जब चूमे उसने
कदम मेरे...
तब जाना मैंने
इश्क में क्या कर गुजरते हैं लोग।

-


Fetching Laxmi Bajpai Quotes