QUOTES ON #रंगरेज़

#रंगरेज़ quotes

Trending | Latest
19 JUL 2018 AT 16:27

ऐ मेरे रंगरेज़ मुझ पे इतनी इनायत कर दे ना
मेरे कोरे दुपट्टे को तू रंगो से अपने भर दे ना

-


3 DEC 2018 AT 20:37

क्षितिज का वो आख़िरी सितारा भी सर्द हो चला,
मौला ! मेरे हिस्से की धूप तू उसे क्यूँ नहीं दे देता ।

-


17 MAR 2019 AT 0:24














- दीप शिखा





-


1 JUL 2017 AT 22:22

जो रंग-ए-हिना तलाशते रहे मेरी हथेलियों पे,
कि हाथों से उनके भी अब स्याही टपकती थी,

यूँ बैठे बिठाए रंगरेज़ कह जाए कोई तो क्या कीजे।

-


20 OCT 2022 AT 9:54

तुम्हारे प्रेम की बहार ने ,
अपने ही सजे रंगों से ....
प्रेम बसंत के पुष्प खिला दिए ,
उम्मीदों के बीज में ....
नेह सुरभि की सांरगी पर ,
प्रेम धुन के गीत सजा दिए ....

ओढी हुई चुनरी में ,
प्रेम पंख लगा दिए ....
खुद को मेरा प्रेम ब्रह्माण्ड
मुझे तुम्हारी रगो में बहती
चंचल हवा बना दिया ....

कैसे रंगरेज बने हम दोनों पीया ....
खुद से खुद के लिए , एक दुजे की ...
जमीन-आसमां बना दिए !!!!!

-


2 MAR 2018 AT 21:09

'रंगरेज़' ने रंगा कुछ ऐसी अदा से मुझे
बस रंग ही रंग, रंग ही रंग, रंग ही रंग है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


25 DEC 2017 AT 16:31

साँसों का शोर, आहों की गूंज
इश्क़ का ऐसा तिलिस्म हो जाए
महक उठे जुनून-ए-वस्ल से हम
होंठ मेरे रंगरेज़ बने,
किरमिच तेरा जिस्म हो जाए

-


2 AUG 2017 AT 16:17

सुन रे ओ रंगरेज़ रंग दे मुझे सुर्ख़ रंग से
माँ को मेरा ज़र्द चेहरा अच्छा नहीं लगता।।

-


14 APR 2018 AT 1:30

इस हद तक रंग चुके है उनके रंग में
कि पता नही कब रंग अपना गवां दिया
अभी तक उनकी मुस्कान के रंग में रंगे थे
आज उनकी यादों ने बेशुमार रंग चढ़ा दिया
हाँ, इस कदर इस नाचीज़ को उन्होंने
अपने प्यार का रंगरेज बना दिया..

-


29 JUL 2017 AT 23:06

तुझे लफ्ज़ों से करके मोहब्बत,
आँखों से गले लगा लूँ

दिल की सीप में बंद कर मोती एक,
ज़िन्दगी के समंदर में छिपा लूँ

-