QUOTES ON #याददास्त

#याददास्त quotes

Trending | Latest
24 MAY 2021 AT 11:31

वो अभी तक याद है मुझे!!❤

लानत है ऐसी याददाश्त पर!!😉

-


7 JUN 2020 AT 17:33

याददाश्त का कम होना कोई
कमजोरी नहीं है, कम जीते हैं
वे लोग जिन्हें हर बात याद रहती है

-



लोग कहते है मेरी याददाश्त बेहद कमजोर है ।

तूम भुलते ही नही इतना तुझे कैसे याद कर लिया ।

-


14 APR 2020 AT 0:40

याददास्त मेरी कमज़ोर सी होती जा रही थी
सालो पुरानी याद पे मिट्टी जमती जा रही थी
जरा सी धूल क्या हटाई.....
सैलाब सा आ गया यादों का पुराने दिनों से...
अब बैठे है
समेटने उन यादों के समुन्दर को कब से |

-



याददाश्त😇भी कितनी अजीब चीज है ना...
किसी चीज को पूरी जिंदगी भूलने🙃की कोशिश करो तो भूलती नहीं..;
कभी एक छोटी सी चीज़ को याद🤔करने की कोशिश करो तो याद😔 आती नहीं...
💟🤍🙃🤍💟

-


12 SEP 2019 AT 9:47

भूल जाने का हौसला मांगता रहा......और खुदाने मुझे अच्छी याददाश्त का एक अनुठा उपहार दिया

-


9 APR 2021 AT 15:06

गज़ब का इत्फ़ाक सा होने लगा है इस जिंदगी में चंद्र !
अब तो लोगों के चहरे भी पहचानना मुश्किल से हो गए हैं ।
लगता हैं उनकी याद में ख़ुद की याददास्त भी खोने लगे हैं ।।

-


18 JUN 2021 AT 22:55

बुरी बात नहीं है,याददास्त का धुंधला होना।
बैचैन वो लोग होते हैं जिन्हें हर बात याद रहती है।

-


10 JAN 2022 AT 17:27

#लप्रेक
डीयर, तुम जानती हो न इस जीत को! हमने
तालियों का इंतजाम किया था अपने इस एकांत
के लिए और मैं तुम्हें बाहों में भर के उसकी एक
तस्वीर उन तालियों की गड़गड़ाहट में फेंकना
चाहता था।
उसने कहा: क्या आपको लगता है की वहां
आए हुए सभी लोग हमारे लिए खुश थे!
"हमारी जीत का जश्न सिर्फ हमारा था,
बाकी तो बस नाचने आए थे।"
सही कहा डीयर तुमने इस तस्वीर को
देख के तो ऐसा ही लगता है; उसने कहा।
दोनों एक पुरानी तस्वीर देख के अपना
जश्न आज फिर साझा कर रहे थे।
"बहुत तेज याददास्त होती है तस्वीरों की,
कुछ भूलने नहीं देती।"

—Shana Malek

-