आयु हो चाँद सितारों सी
हर ख्वाब हो पूरे,हौसलों
में उड़ान हो,सच हो सपने
सारे ईश्वर तुम पर मेहरबान
हो ,मेरी छोटी बहन को जन्मदिन
की ढेरों शुभकामनाएं 🎂🍫💕😘😘-
कितने ही रिश्ते हो जीवन मे
पर ऐसा रिश्ता कोई नहीं है
माँ बच्चे सा स्नेह क्या और कहीं
है
सुप्रभात-
कोई जान बचाते हैं लोगों की
कोई पेड़ बचाते हैं,पेडों की मूक
भाषा को जानकर,जो उनकी रक्षा
करें वो वीर कहलाते हैं-
तुमनें बुलाया नहीं
हम आये नहीं
आखिर आपका ही तो
खून हैं
हमने घर बदला है
खून नहीं-
सुलझाये हैं मेरे सब काम तुमने
तुमको कभीं न उलझन हो
राह होजाये आसान,चारों ओर
फूलों भरा गुलशन हो
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
तुम जियो हजारों साल 🎂🍫🌺🌷-
चरागों के बिना शायद जीवन
आसान है, सूरज के बिना जिंदगी
वीरान है, सब कुछ मिलता है ढूढने पर
शालीनता,मधुर वाणी,निष्कपट मुस्कान
दया,कहीं नहीं मिलती जो आपकी
पहचान थी 🙏🙏🙏-
तुम्हारे नाम का सिंदूर, ये बिंदिया भी
तुम्हारी है, हाथों में भरी चूड़ियां, पायल
भी तुम्हारी है, सर से पाँव तलक तुम हो
हमें मंजूर भी है, बुरा लगता है जब कहते
हो क्या औकात तुम्हारी है-