प्रकाश भोल   (प्रकाश भोल)
0 Followers · 1 Following

Joined 18 June 2021


Joined 18 June 2021
18 AUG 2021 AT 18:55

तुम्हारी तलाश में बहुत दूर आ गया हूँ
थका हूँ ,बैठा हूँ ,मील के पत्थर पर
अभी और सफर तय करना है
तुम्हारा गाँव अभी तक आया नहीं है

-


27 JUN 2021 AT 22:56

लहरों का आना जाना होता रहेगा
फिर भी महल बनाना तो है
जिंदगी तो मोम जैसी पिघलती रहेगी
फिर भी मुस्कुराना तो है

-


20 JUN 2021 AT 10:12

जिनको फूल तोड़ने की आदत थी मेरी क्यारी से
अब नहीं तोड़ते जबसे मैंने उन्हें छोटा पौधा दिया

-


20 JUN 2021 AT 10:02

जख्म उसने जो दिए थे,अब वो भर चुके हैं
अब फिर से नए जख्म खाए जाएँगे

-


19 JUN 2021 AT 19:37

घड़ी की सुइयाँ तो चल रही हैं,पर लगता है वक्त ठहरा हुआ है।

-


19 JUN 2021 AT 11:41

मुझे आदत नहीं है रूठने की
मुझे मनाने वाला अब कोई नहीं है

-


19 JUN 2021 AT 11:37

ऐसा है कि सीने में दफन है कुछ बातें उनको राज ही रहने दो
मुझे मत रुलाओ सैलाब आएगा तो लाशें दिख जायेंगी

-


19 JUN 2021 AT 11:30

जो हर जगह जाता था तुम्हारे जाने के बाद वो कहीं नहीं जाता।

-


19 JUN 2021 AT 11:28

उनसे अरसों बाद बात हुई
हम उनकी यादों में धुंधले से हैं।

-


19 JUN 2021 AT 11:25

तूने एक बार कहा और मैं तुम्हारे राह से हट गया
अब और कोई गुजरगाह नजर नहीं आता।

-


Fetching प्रकाश भोल Quotes