Mamta Yadav   (©Mamtayadav✍)
60 Followers · 37 Following

Multitalented Girl 😝😊
Joined 26 November 2019


Multitalented Girl 😝😊
Joined 26 November 2019
31 JAN 2022 AT 23:59

जब आपको अपने से ज्यादा
किसी और की फ़िक्र होने लगे
तो समझ लो तुम्हारे जलील
होने के दिन शुरु होने वाले हैं ।
— % &

-


29 JAN 2022 AT 22:23

मेरी अर्जी है खुदा से
उसकी सारी बलाएँ
आजाये मुझपर
मेरी दुआएं
ना आने दें
आँच कोई उसपर ।


— % &

-


28 JAN 2022 AT 3:06

शिव शक्ति में मिल के
शिवशक्ति सी खिलना चाहती हूँ ।

-


26 JAN 2022 AT 13:38

लव्जों ने तोड़ दिये सब्र के सभी बाँध
उसे मेरी सच्ची मोहब्बत ज़ाहिर करते हुए
खामोशी कह रही है
अब मुझे अपने जहन में पसर जाने दे ।

-


26 JAN 2022 AT 4:30

बीते पल के झरोखे
दिल के छुपे किसी भी झरोखे
को ढ़ूँढ़ ही लेती है
जैसे दिल के तार से
छेड़े बिना इन्हें करार ना आता हो ।

-


26 JAN 2022 AT 4:11

" शहज़ादी मृत्यु"

मैं एक दर्द में हूँ ज़माने से
ज़िंदगी की कैद में हूँ ज़माने से
रंगीन है दुनियाँ तो इसके मुस्कुराने से
रंगहीन बने तो इसके रूठ जाने से
गम और खुशी सब इसी के हवाले है ज़माने से
आयेगी एक शहजादी इसकी कैद से छुड़ाने के लिये
दुनियाँ कहती है जिसे मृत्यु,
असल में वही शहजादी
इन्सान का इंतज़ार करती है
हर कैद से छुड़ाने के लिये
पैदा होने के ज़माने से ।

-


26 JAN 2022 AT 4:02

" शहज़ादी मृत्यु"

मैं एक दर्द में हूँ ज़माने से
ज़िंदगी की कैद में हूँ ज़माने से
रंगीन है दुनियाँ तो इसके मुस्कुराने से
रंगहीन बने तो इसके रूठ जाने से
गम और खुशी सब इसी के हवाले है ज़माने से
आयेगी एक शहजादी इसकी कैद से छुड़ाने के लिये
दुनियाँ कहती है जिसे मृत्यु,
असल में वही शहजादी
इन्सान का इंतज़ार करती है
हर कैद से छुड़ाने के लिये
पैदा होने के ज़माने से ।

-


23 JAN 2022 AT 20:20

कभी बंद लिफाफों में भी

उगता था प्रेम

जब प्रेम को शब्दों से सींच कर

भेजा जाता था ।

-


23 JAN 2022 AT 19:52

सब्र का फल मीठा होता है
यह बात नन्ही तितली से देखने को मिलती है
जो कितनी कठिन परिस्थिति से गुजर कर
इठलाती हुए पंखों से बाहर आती है।

-


23 JAN 2022 AT 2:48

सुनों,

मैं ना रहूँ तो मलाल ना करना ,

तुम्हारी आँखें पढ़ ना पायी मेरी पाक मोहब्बत

मैं ये बात कहूँ तो इस बात से पीछे ना हटना ।

-


Fetching Mamta Yadav Quotes