QUOTES ON #मज़ाआगया

#मज़ाआगया quotes

Trending | Latest
27 MAR 2019 AT 20:55

,

उन्हें, मेरा तसव्वुर, बेवज़ह आ गया,
मुहब्बत में कोई, मेरी भी, जग़ह आ गया..!

-


19 JAN 2020 AT 17:04

Maja aa gaya tha 🤗🤗🤗
Jab Main Suni....... 🙉
Meri best friend ki breakup Ho Gayi
😜😜😜

-


19 JAN 2020 AT 13:34

खत्म हुई हिम की बरसातें आने वाला है फिर बसन्त।
ये बात सुनी जब कानों सुनकर हमको मजा आ गया।

अपनी रति संग कामदेव फिर उतरेंगे इस धरती पर।
सोये दिल के अरमानों में मीठा मीठा मजा आ गया।

अमवां की डाले फूलेंगी कोयलिया बोलेगी बागों में।
सोच सोचकर दृश्य सुनहरे मेरे मन को मजा आ गया।

खिले हुए मौसम से मन में मिलने की उत्कंठा जागी।
छत पर जब उनका मैंने मुखड़ा देखा मजा आ गया।

नव बसन्त के स्वागत में प्रकृति खड़ी नव रूप लिए।
प्रेयसी का माधुर्य देखकर आंखों में नशा छाया गया।

खत्म हुई हिम की बरसातें आने वाला है फिर बसन्त।
ये बात सुनी जब कानों ने सुनकर हमको मजा आ गया

प्रधुम्न प्रकाश शुक्ला



-


27 MAR 2019 AT 22:42

, मज़ा आ गया
रूबरू,आज वो बेवफा आ गया

निगाहें चुराकर, हूबहू ही निकला
फर्क ये,अब बेशर्मी से शर्मा गया

सवाल बेमिसाल, बस पूछना था
उठी यूँ मेरी नज़र, वो झुका गया

वज़ह, सबब अब पूछता भी क्या
झुकाकर चेहरा,वो सब बता गया

वफ़ा आखिर याद आती है,'राज',
अश्क़ मेरा उन आँखो में आ गया

-


19 JAN 2020 AT 13:19

माँ से फिर वही बचपन के किस्से सुन के

-


27 MAR 2019 AT 19:57

स्थिर है,खामोश है,अब जिस्म मेरा लाश है,
किसी चारागार की...मुझे अब भी तलाश है।

-


19 JAN 2020 AT 10:48

धोखेबाज लोगो का सच जानकर
किसी ने कहा
शायरों से ताल्लुक रखा करो तबियत ठीक रहेगी......ये वो हकीम है जो अल्फाजों से इलाज करते है

-


19 JAN 2020 AT 10:29

रोज कम से कम
एक अंजान व्यक्ति को देखकर
मुस्कुराइए.....
ताकि वो अपनी सारी समस्याओं को
भूलकर ये सोचे कि आखिर ये था कौन..!

नीलम विश्वकर्मा

-


27 MAR 2019 AT 19:52



मजा आ गया
यह देखकर कि
भारत अंतरिक्ष की
चतुर्थ महाशक्ति बन गया है
👏👋

-


27 MAR 2019 AT 21:14

हमें देखकर जो उनकी निगाहें यूं शर्म से झुकीं,
खुदा कसम, अब क्या कहें,
बस, मज़ा आ गया ।

इस दफा चांदनी का तबस्सुम जो देखा अमावस में ,
खुदा कसम, अब क्या कहें ,
बस, मज़ा आ गया ।

जो चढ़ा है, जाम उनकी कुर्बत का वो उतरता नहीं ,
खुदा कसम, अब क्या कहें,
बस, मज़ा आ गया ।

-