भाइयाँ की ज़िन्दगी का
एक ही मकसद होता है !🤔
अपनी बहन को याद दिलाना -
कि वो "मोटी" है !😁-
Online Classes
Teacher :- किसी को कुछ पूछना है
Ashu :- सर मैं मोटी तो नही लग रही हूं न
😝😝😝😝😝-
ये लड़की ना, मुझ पर, बहुत ज़ुल्म ढहाती है
जो कभी मेरे साथ रेस्टोरेंट चली जाती है
इस बेचारे ग़रीब की शामत आ जाती है
'मैं कुछ नहीं खाऊँगी' कहने वाली
मेरे हिस्से का भी चट कर जाती है
असली वाट तो अगले दिन लगती है
जब वो एक बार फ़िर से मिलती है
'मैं मोटी हो गयी ना, बताओ ना'
पहला सवाल ही यही करती है
मैं 'नहीं तो' कहकर सर जो हिला दूँ
'झूठे-लायर' कहकर बिदक जाती है
जो मैं कह दूँ 'हाँ बेबी, थोड़ी सी'
ज़ोर से 'हुँह' करके भाग जाती है
मैं उसका बैग उठाये पीछे-पीछे
गधे की तरह भागता-मनाता रहता हूँ
ना सुनती है, ना मानती है, चुपचाप फ़िर भी
जाकर मेरी ही कार के पास खड़ी हो जाती है
उसे पता जो है, 'कैब भारी सवारी नहीं बैठाती है'
मैं फ़िर से सोरी बोलता हूँ फ़िर नाटक दिखाती है
कुछ दूर चलकर तो ऐसे जाती है जैसे पैदल जाना चाहती है
मैं कार लेकर पास जाता हूँ उतर के गेट खोलता हूँ
तब मोहतरमा अहसान झाड़ अंदर आती है
फ़िर आँसुओं की बाढ़ आती है
कल से पक्का डाइटिंग करूँगी कहकर रोती ही जाती है
'नहीं बेबी, आप ऐसे ज़्यादा अच्छी लगती हो' सुनकर सब भूल जाती है
'औ..' बोलकर फ़ोकट शर्मा जाती है
काहे की डाइटिंग, काहे का वेट, यह लड़की नही GST है
मेरे तो बिल्कुल समझ नहीं आती है
- साकेत गर्ग-
#challenge accepted
इतनी मोटी उनके मन की चमड़ी रही होगी
तभी इतना लूट का पैसा भी पचा गए
(Read full in caption 👇👇. )-
चप्पल टूट जाये तो सही से जुड नही पाती,
पापा की परी अगर मोटी हो जाये तो उड़ नही पाती!-
हर बार मां ने
नहीं बहन ने
भी जगाया है
मुझे भाई कह
कर नहीं
राउडी
कह कर बुलाया है मुझे ।।-
हो जाऊँ जो मै मोटी ,
इस Lockdown period में ,
तो तुम कुछ यूँ ,
अपना प्यार जताना ,
देकर पनाह मुझे अपनी गोद में ,
गोद उठाने वाला एहसास कराना ।
❤😍-
मेरी पत्नी मुझसे मोटी है
बनाती नहीं कभी रोटी है
चैन की नींद वो सोती है
फिर भी मै पत्नी से नहीं
डरता हूँ, नौकरी करके मैं
आता हूँ पत्नी को सोया पाता हूँ
ख़ुद ही खाना बनाता हूँ
फिर भी मै पत्नी से नहीं डरता हूँ
बर्तन साफ मै करता हूँ
झाड़ू पोछा मै लगाता हूँ
उसे मैं कुछ न कहता हूँ
फिर भी मै पत्नी से नहीं डरता
😂😂😂-
पतली कमरिया,
सुराही सी गर्दन
नाजुक कलाई,
हिरनी सा बदन
.
.
.
जो तूने थोड़ा कम कम खाया होता
तो तेरे लिए मै ऐसा कह पाया होता-