तुम ज़िद्द करके सब जीत जाओगी
पर मुझे हार जाओगी
तुम्हें महँगी चीजों से ख़ुशी मिलती है
मुझे बड़े बलिदानों से
तुम्हें सिर्फ़ दुनिया के सामने अच्छा दिखने से ख़ुशी मिलती है
मुझे अच्छी सोच से
तुम्हें सिर्फ़ अपनी ख़ुशी से मतलब है
मुझे सबकी ख़ुशी से
तुम्हें सिर्फ़ अपने ग़म दिखते है
मुझे सब और के
तुम ज़िद्द करके सब जीत जाओगी
पर मुझे हार जाओगी-
Bangalore 😍
हकुना मटाटा 😊
Love for हिंदी ❤
Engineer 😉
Software developer 🧛♀️