खुद की समझदारी ही मायने रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के गुरु एक ही थे।-
इधर से छेड़ रही मस्त हवा फागुन की
उधर तुम्हारी अल्को की पुरवाई हैं,
इधर बसंत में बौरा रही हैं अम्राई,
उधर जवानी है की तुम्हारी की बौरायी हैं,
इधर खिली खिली हैं धूप चारों और,
और उधर तुम्हारे चेहरे की अरुणाई हैं,
इधर जब देखू लगता हैं की फागुन आया,
उधर जब देखू लगता हैं होली आयी है!-
अक़्सर जहाँ तनख़्वाह कम होती है,
वहाँ सीख बहुत ज़्यादा मिलती है।-
वक़्त बदल गया है अब बेटियाँ नहीं बेरोज़गार लड़के माँ-बाप के कंधों पर बोझ होते हैं।
-
बेरोज़गारी छीन लेती है युवा लड़कों से घर बनाने का और घर बसाने का अधिकार।
-
मंदिर में दाना चुगकर चिड़िया मस्जिद में पानी पीती है, मैंने सुना है राधा की चुनरी कोई सलमा बेगम सीती है।
-
जो आपसे किसी की बुराई करता है,
वो किसी और से आपकी भी बुराई करेगा।-
लड़की बड़ी सिर्फ़ शादी के लिए होती है,
बाकी कामों के लिए वह हमेशा छोटी ही रहती है।-
तबाही केवल युद्ध ही नहीं लाता,
मैंने प्रेम में भी उजड़े हुए घर देखे हैं।-