इस बार भी मिलेंगे, अगले जनम भी मिलेंगे..
वो सांवली सूरत वाली हसीना..हम फ़िर मिलेंगे..!-
मिटा कर आपसी झगड़ा मिलेंगे
मिलेंगे तो गले सीधा मिलेंगे
हजारों के पसंदीदा जो होंगे
हमेशा आपको तन्हा मिलेंगे
दिलासे को फक़त वो कह रहा था
अगर लौटे तो हम पक्का मिलेंगे
गले मिलकर फक़त रोने लगे तुम
नही मालूम था ऐसा मिलेंगे
सभी से दूर हो जाएंगे उतना
हम अपने आप से जितना मिलेंगे-
हर बार बिछड़ते वक्त एकबार,
फिर मिलने की आस हो;
इसी में ज़िंदगी कायम है।
कल ना देखा हो चाहे किसीने,
पर बेहतर कल के उमीद में ही,
ये दुनिया हर दिन कायम है।।-
बस यही सोंचकर बैठे हैं
अब जब भी मिलेंगे
~lपहले गले मिलेंगेl~-
मेरा यूँज करने वाले बहुत लोग मिलेंगे
तालाश तो उस शख्स की है जो मुझसे प्यार करे-
पर चलते-चलते, तुम कहीं तो रुकोगे
ज़रा रुके से 'हम' भी वहीं मिलेंगे !-
सिंदूरी शाम वाली चाँदनी पहने,
मिलेंगें इश्क़ वाली बानगी पहने।-
चाय पे मिलेंगे और फिर से बुनेंगे
कुछ नए रिश्ते कुछ पुराने यार-