Mishty _Miss_tea   (Mishty's moment ©)
2.8k Followers · 3.8k Following

read more
Joined 30 September 2018


read more
Joined 30 September 2018
9 HOURS AGO

-


13 HOURS AGO

बड़ी अजीब बात है लेकिन , प्रेमी की शादी के कुछ सालों बाद उसके जीवन की दोनों स्त्रियां रोती है... रोते रोते दोनों अपनी क़िस्मत को कोसती है, फ़र्क बस इतना है... प्रेमिकाएं कहती है वो बड़ी क़िस्मत वाली होगी जिसे तुम मिले, और पत्नी कहती है मेरी तो क़िस्मत ही ख़राब थी जो तुम मुझे मिले...

-


18 HOURS AGO

-


22 HOURS AGO

मोहब्बत में मोहब्बत के सिवा कुछ न कर पाए,
इजाज़त हो अगर तो हम ज़रा तुम्हें सोच पाए,

इल्म नहीं था हांसिल वो दर्द_ए_मोहब्बत का,
हम शिफ़ा नहीं पाए फ़कत...ज़ख्म खुरेच पाए,

कभी नहीं ला पाए तोहफ़े में मोहब्बत का इक चाँद,
बस सितारे गिन पाए फ़कत... तकिए को नोंच पाए,

बुलाते तो आते तेरे दर, तेरे घर, तेरी गली, तेरे शहर,
पर जाने को हम फ़कत... तेरे सपनों तक पहुंच पाए,

मोहब्बत में मोहब्बत के सिवा कुछ न कर पाए,
इजाज़त हो अगर तो हम ज़रा तुम्हें सोच पाए...

-


10 OCT AT 21:09

तुमने मेरे लिखे हुए ख़त तो फाड़ दिए होंगे,
तुम्हें मेरी याद आना अब बहुत बड़ी बात है

-


10 OCT AT 13:27

मुड़कर देख लेना,
4 साल 26दिन 9घंटे 25 मिनिट से
तुमने इश्क़ में जिस तरह मुझे लटका के रखा है
मेरा पंखें पर लटकना कौन सी बड़ी बात होगी

-


9 OCT AT 20:58

ये बाज़ार हज़ार बातें करेगा नेमत!
हाथों को हाथ से पकड़ना इश्क़ है

-


9 OCT AT 15:44

मैं : ओह.... HIII .... कैसे हो?? अचानक से उसे देखकर मैं बोल पड़ी

वो :एकदम बढ़िया !!

उसके हाथ में चमकदार अंगूठी देखते हुए मैंने पूछा शादी हो गई??

वो: हां साढ़े तीन साल हुए... उसने अंगुठी छिपाते हुए कहा....

मैं: मेरी आंख के आंसु शायद देख लिए उसने, बात बदलने के लिए बोला
और कुछ बताओ अपने बारे में

मैं: क्या बताऊं??? तुम सबकुछ तो जानते हो

वो : तुमने नहीं की शादी ?? अब तो कर लो

मैं : हां कर लूंगी...

वो : पर कब????

मैं: वो... मैं वो पुरानी अंगुठी दिखाते हुए इतना बोल पाई..जैसलमेर के बंद कमरे में तुमने जो अंगूठी मुझे पहनाई थी ना...उसका निशान दिल से भी मिट जाए तब ..

-


9 OCT AT 14:06

किसे पता हम सुबह उठेंगे की नहीं? फ़िर भी ...
सुबह 6 बजे का अलार्म रख कर सोना
इससे गहरा विश्वास तो कहीं पर नहीं हो सकता ना!

-


8 OCT AT 19:30

जीवन पीड़ाओं की कराह है...
और कविताओं की ख़ोज!!
जिससे यह कराह किसी और के कानों तक ना पहुंच सकें..
और सबको लगे जो बीत रहा है सब सुंदर है

-


Fetching Mishty _Miss_tea Quotes