Mishty _Miss_tea   (Mishty's moment ©)
2.8k Followers · 3.8k Following

read more
Joined 30 September 2018


read more
Joined 30 September 2018
2 JUL AT 12:22

-


1 JUL AT 18:53

-


30 JUN AT 21:45

ये जो पुराने गाने हैं ना..
उसे सुना नहीं जाता, जिया जाता है

(Full piece in caption)

-


30 JUN AT 17:33

मां कहती है,

फूल, लड़की और बारिश —
ये तीनों जानते हैं

कैसे टूटकर भी
खूबसूरत बना जाता है....

-


29 JUN AT 23:13

हो सकता है 

रातभर बारिश हो और किसी को ख़बर भी न हो,

आसमां की मोहताज नही  होती है ये आँखें  💔🥺

-


28 JUN AT 15:42

-


23 JUN AT 23:09

अंत में हर वो शख़्श ख़सारे में रहा,
जिसने गर्दन हिलाते हुए चाय को ना कहा,

-


23 JUN AT 23:01

कभी लगता है वो रूह में है इतना शामिल,
मैं इश्क़ कहता हूँ उसका नाम याद नहीं करता,

-


22 JUN AT 9:21

कभी-कभी कोई बस यूँ ही मिल जाता है…
और जीवन का इतिहास दो हिस्सों में बँट जाता है —
तुमसे पहले, और… तुम्हारे बाद

-


20 JUN AT 9:26

बारिश से बचते-बचते
हर बार साहित्य से भी बच निकले,
समाज ने उसे सिर्फ़

कर्तव्य दिए, कविता नहीं,
भीगने का हक़
सिर्फ़ बच्चों और कवियों को मिला,
छतरी के नीचे
सिकुड़ा उनका मन लेकर पुरुषों को बस
समय पर पहुँचना था —

हरबार कविताओं से 
वंचित रह गए 
बारिश से बचकर दफ़्तर जाने वाले पुरुष

-


Fetching Mishty _Miss_tea Quotes