QUOTES ON #माथे

#माथे quotes

Trending | Latest

उनके माथे की बिंदीया से बहुत
लगाव हैं मुझे,

क्योंकि, मेरी नजरें सबसे पहले
उस पर ही ठहरती है...!!

-


6 APR 2021 AT 12:38

आज जिंदगी से माथा लगाया है,
इसी लिए माथे पे पसीना आया है,
इस हौंसले को कोई तोड़ नहीं सकता,
ये हौंसला ख़ुदा की रहमत से आया है,
देख कर हौसला मेरा", मुसीबत भी चकरा गई,
खुद मुसीबतों ने पैर पकड़ के खुद को,
मेरे इस हौसले से छुड़ाया है।।

-


9 OCT 2017 AT 20:05

आदत"माँ" कि मेरी कुछ ऐसी रही
ओढ़नी माथे पर अक्सर ढँकी रही

-


28 SEP 2020 AT 9:38

माथे से किस्मत और आंखो से नियत परखी जाती है....
बिल्कुल उसी तरह, चेहरे से शख़्सियत परखी जाती है !.......

-


24 JUL 2017 AT 6:42

तेरे माथे की शिकन भी सारे राज़ खोल देती है,
जो तेरा चेहरा बयां करने से डरता है।

-


2 JUL 2021 AT 15:36

हाथ मेरा थाम
माथे को चूम ले |
ना उठू अगर इस कदर
अपनी बाहों में आराम दे |

-


15 AUG 2020 AT 17:23

अगर तस्वीर पूरी है तो कहानी होगी ।
अधूरी जान लो तो परेशानी होगी ।।
युही नही भरते लाल रंग माथे पर ।
सब जान सके किसी की निशानी होगी ।।

-


4 SEP 2020 AT 18:35

बिना माथे पर शिकन आए कई झूठे वादें कर देती है
मेरी महबूबा भी किसी राजनेताओं से कम नहीं

-



काजल बिंदिया झुमके
उसको ना आधिक भाता हैं
पसंद हैं उसे मेरे माथे पर
हल्का सा चंदन (तिलक)
जो उसके मन को लुभाता हैं ।

-


14 DEC 2020 AT 23:42

माथे की तो वो पढ़ ना पायी
उसकी भाषा समझ ना पायी
नियति खेल गयी आँख मिचौली
रह गयी वो बस ठगी ठगाई

-