Ramesh Kumar   (Ramesh kumar)
1.4k Followers · 170 Following

read more
Joined 11 April 2017


read more
Joined 11 April 2017
27 MAR 2024 AT 19:07

मुझे मालूम था ये काफ़ी ना था,
तुम मौन से मुनि हुए, मेरा इरादा बदल गया..!!

-


26 SEP 2023 AT 20:25

मैंने तो बेच दिए थे ख्वाबों को इस कदर अपने
और तुमको भी कहानी के किरदार में रहना था

-


21 APR 2022 AT 22:25

गुरेज़ इस बात का, की मैं ख़्वाब हूं
तू हिज्र का मारा, मैं वस्ल- ए रात हुं

-


19 NOV 2021 AT 20:02

सुना है.. तुम्हारे शहर की आवा-जावी रोक दी है
हाँ......, मौसम ख़राब है, यादों पर भी चालान है

-


8 NOV 2021 AT 20:44

फ़िर वही हवा चले शायद.!
चाँद के शब तले हम मिले शायद
दुनिया का है,भी तो क्या है
हम इक दूजे में हों शायद
अरसा एक बीत गया तो क्या है
तुम से हम, हम में तुम,
हम ही हम हो शायद,
आस है तो बस इतनी
अब ना कोई गम ना कोई इल्म हो शायद
कभी मिले फुर्सत, तो आकर देख
कहीं ख़त के पुर्जे मिले शायद
फ़िर वही हवा चले शायद..
चाँद के शब तले, हम मिले शायद.!!

-


24 OCT 2021 AT 11:33

चिथड़े की बदन पर और भूख की तपन रखी है,
जबां पर लार और पानी में डकार रखी है,
ओर सुना है की चाँद आज फ़िर उसे, रोटी सा दिखेगा..!!

-


31 OCT 2017 AT 20:23

हवा सर्द तेरे शहर की,पिछली सर्द जैसी है
रातें दिये पर रख,ख़्वाब रंगों का देख रही है

-


26 APR 2017 AT 6:32

आदत अच्छी नहीं
रोज रोज ईशारों से बुलाकर
यूँ तुम्हारी चुप्पी साध लेना

-


14 FEB 2021 AT 11:04

कल एक ख़्वाब सिरहाने आकर लौट गया
प्रेम था शायद, लौटना था, शों लौट गया.!

-


29 NOV 2020 AT 20:57

वाबस्तगी पर बवाल देखो
रुपयों पर गिरे इंसान देखो

लौ पर लौ लगाते है लोग
अब तो जाना ईमान देखो

हर मूरत में ढूंढते है ख़ुदाई
कभी माँ की ज़बाँ पर अज़ान देखो

लगें है हर मन पर ताले यहाँ
अब आते कहाँ मेहमान देखो

-


Fetching Ramesh Kumar Quotes