बहुत खूबसूरत वो रात होती है
जब मेरी भूतनी मेरे साथ होती है।-
भारती : Funny singh, तू मुझसे इतनी लड़ाई क्यों करता है?☹️
मैं : ...क्योंकि मेरे दादाजी भी बचपन में भूतों से बहुत लड़ा करते थे।😌
भारती : तो?😟
मैं : तो क्या! मैंने तो बस अपने दादाजी की लड़ाई, आज तक जारी रखी है।😜😂-
असं लपून छापून रात्री माझ्या
स्वप्नांत येत नको जाऊ 😴😴
आधीच भुतांना बघून 👻👻
घाबरतो मी.. 😵😵-
भूतनी,चुड़ैल,डायन कुछ जाने पहचाने से नाम लगे,
ख़ुद को आइने में देखा तो सब अपने ही नाम लगे...-
कभी जो मैं सपने में आऊं
तो चीखना मत।
क्योंकि भूतनी के सपने में भूत ही आएगा
भगवान नही।-
पगली मैं प्रेम को स्पर्श में ढूंढ रहा था
पर तूने प्रेम को दूरी में भी ढूंढना सिखा
दिया ....... पागल सच कहूं तू न होती
न तो मैं सच में प्रेम को थोड़ा बहुत भी
नहीं जान पाता ।-
ये जो लड़कियां ज्यादा डाइटिंग कर रही है ना
ये वही है जो मरने के बाद भूतनी बनके शादियों में घूमती है😂🤣😆😉-
मै अपनी बहन से कह रही थी
मै भूतनी बनूंगी तो कैसी लगूंगी
अनुष्का शर्मा की तरह या राज मूवी की भूतनी जैसी
बहन तू ऐसी लगेगी
अपने आधार कार्ड के फोटो जैसी
😂🤣😊-
जो कभी 😔रूठा😔 नहीं करतीं थीं
वो अब बात बात पे 😒रूठा😒 करतीं हैं
लगता है किसी 👽भूतनी👽 का साया आ गया है उसपे
🤪🤪🤪😝😛😝🤪🤪
👹बुजा👹 करवानी पड़ेगी-