निशानी ❤️
एक बार मैं बस मे बैठी थी और मेरे पास वाली सीट पर एक अंकल बैठे थे जिनकी उम्र लगभग 70 से ऊपर ही होगी और और उनके कैथेटर लगा हुआ था शायद वो बीमार थे.. और इस स्थिति में भी वे अकेले बस में बैठे थे और अपने घर जा रहे थे
बस में वो अपने आस पास बैठे दूसरे लोगों से बाते कर रहे थे
अपने बारे में और बच्चों के बारे में बातें कर रहे थे।
अंकल " मेरे पास कोई कमी नहीं है
सब कुछ है बेटे बहु बेटी दामाद पोते पोती पूरा परिवार है और यहाँ शहर में रहते है l
मैं तो बस ऐसे ही गांव जा रहा हुँ घर संभालने के लिए शाम को वापस आ जाऊंगा "
तभी उनके पास में बैठे एक आदमी ने उनकी छोटी ऊँगली की ओर इशारा करते हुवे पूछा " अंकल जी ये अंगूठी सोने की है क्या?
अंकल जी " हाँ भाई सोने की है पुरे 2 तोले की है मेरे बेटे की मां की निशानी है
मेरी सासु माँ ने दी थी उसे... ज़ब तक जिन्दा थी पहनकर रखती थी और अब जब भी मैं कहीं जाता हुँ इसे पहने रखता हूं ये उसकी सब से खास चीज है"
इस वार्तालाप के बाद बस एक ही बात मन में घूमने लगी... क्या उम्र का ये पड़ाव जीना इतना कठिन हो जाता है?
क्या उस अंगूठी को पहनकर उन्हें अपनी पत्नि के होने का एहसास होता होगा?या फिर अपनी पत्नि की कमी खलती होगी?
कितना प्रेम था बातो में और कितना दर्द होगा उनके हृदय में.. कौन कहता है आदमी जीवन भर एक औरत से प्रेम नहीं कर सकता?
-
8 नवम्बर 2017 यहाँ पर शुरुआत
मां बनने का सौभाग्य मिले तो बेटों से भी कुछ कहना है....
( Part-2 )-
हर एक चीज के दो पहलू होते है सकारात्मक और नकारात्मक
ये हम पर निर्भर करता है कि हम क्या सोचते हैं-
चेहरे पर मुस्कुराट और आँखों में हमेशा गुस्सा रहता है
दर्द बहुत है दिल में इसलिये गला भी हरदम भरा रहता है
-
के मेरा साथ तेरे लिए इतना जरूरी हैं मेरे हाथ में तेरा हाथ जितना जरूरी हैं 👫
कदमों का साथ चलना जरूरी हैं तेरी आंखों में मेरे लिए प्रेम जरुरी है☺️
के जरूरी है नहीं बताना के कितना जरूरी है तू💞
मैं जरूरी हूं तेरे लिए और क्या जरूरी हैं अब मेरे लिए😍
बातें होना जरूरी हैं पर बात बात में समझ सके
जज्बात ये बात उससे कहीं ज्यादा जरूरी है☺️
दर्द जरूरी है दिल में पर बसना तेरा उससे ज्यादा जरूरी है❤️
तू देख मुझे प्रेम से पर तेरा मुझमें प्रेम देखना जरूरी हैं😍
तू जरूरी हैं तेरी हंसी जरूरी हैं
तू खिलखिला सके वो मुस्कान जरूरी है 🤭
तेरा मेरा साथ जरूरी हैं
एहसास दिला सके अपनेपन का वो एक ऐसा खास जरूरी है🥰-
रिश्ता कोई भी हो उसमें दोस्ती होना जरूरी है
क्योंकि पिता दोस्त हो तो बच्चे बिगड़ते नहीं ।
मां दोस्त हो तो बच्चों में तनाव नहीं होगा।
पति पत्नी दोस्त हो तो ग़लतफ़हमी नहीं बनती।
और बच्चें दोस्त हो तो कभी अकेलापन नहीं आता।
रिश्तों में सच्चाई और दोस्ती बराबर मायने रखती है❤️-
पढ़े लिखे होने और स्वतंत्र होने का ये अर्थ नहीं है के हम जब चाहे तख्तियां लेकर सड़को पर उतर आए न्याय मांगने...खैर छोडो पढ़े लिखे होते तो न्याय मांगने की जरूरत भी तो नहीं पड़ती...
-
यदि आप मानसिक रूप से शिक्षित है
तो फिर शारीरिक रूप से खूबसूरत है या नहीं
कोई मायने नहीं रखता।-
मैं जीवन से कूच कर गया
मौत से पहले ही मर गया
नियमों के पल्लुओं में बंधा रह गया
मैं अपने लिए लड़ ना सका
जीवन इतना छोटा मिला के जी भर जी ना सका
मैं अपने लिए कुछ कर ना सका
ये जग जी लगाने की जगह नहीं
दिल की बातें किसी से कही नहीं
पल दो पल यहां रह ना सका
मैं जीवन में कुछ कर नहीं सका-
बेवज़ह मीठा बने रहने से कहीं ज्यादा अच्छा है किसी सही वजह से कड़वे बने रहो🤞
-