दिल करता है
हम रोबोट ही बन जाए
सभी अपनी मर्ज़ी कर पाएंगे
और हमें दर्द भी महसूस नहीं होगे-
बड़ी मुश्किल से किसी को अपना मानते हैं
उतने ही मुश्किल होता है
उनके धोखे पर यकीन करना-
शादी के बाद
लड़के
जिम्मेदारी तो निभाते हैं
मगर धोखा भी आसानी से देते हैं
लडकियां
सास से तो लड़ती है
मगर पूरे घर को सम्भाल लेती है
😁😁😁-
झूठ
सीरत गुण संस्कार स्वभाव देखना जरूरी होता है
सच
देखा जाता है सूरत टैलेंट हाई एजुकेट स्टेटस-
जब चाहने वाला आपको बोल दे
तुम्हे चुन कर गलती कर दी
फिर दिल टूटता नहीं खुद पर से आत्मविश्वास
उठ सा जाता है-
सिर्फ कहने के लिए कहां जाता है
तुम जैसी हो मुझे वैसे ही पसंद
सच तो ये होता है आपको हर दिन बदला जाता है
कभी प्यार से तो कभी नाराजगी से-
जब तुम्हे किसी और के पास ही जाना था
तो इतने पास मेरे क्यों आना था-
हम रूठे थे खुद से
आज सुबह से
इंकार मिला था उनसे
मोहब्बत में
वो क्या चीज है
जो हम उनके लिए नाचीज़ है
बड़े बड़े सपने टूटे थे मेरे
क्या क्या ख्वाब देखे थे हमने
फिर सोचे उनको याद करने से
क्या होगा जख्म दिल में
रखने से क्या होगा
ना मिला है आज जो
कल उसके काबिल बनने से
मेरा काम होगा-