देर हों जाएगी जब आपको
पछताने के सिवा कुछ नहीं होगा
ज़िंदगी भर अफ़सोस और बेबस रहोगे
इसके सिवा कोई तीजा नहीं होगा हमसा कोई-
बुलेट ट्रेन लाते-लाते,,रेलवे खत्म!
रोजगार लाते-लाते,,नौकरियां खत्म!
बेटी बचाते-बचाते,,बेटियां खत्म!
महंगाई दूर करते-करते,,सब्सिडी खत्म!
सबका साथ सबका विकास करते-करते, भाईचारा खत्म!
स्वास्थ्य बीमा देते-देते ,,जीवन बीमा खत्म!
और अब नई शिक्षा निति लाकर शिक्षा खत्म करेंगे..!-
किसी से प्यार करों तो उतनी ही उम्मीद रखना उस से
जितना वो आपसे बेव्यर करें , उतनी ही उम्मीद रखो-
मान भी हैं अभिमान भी है
समझदार भी है नादान भी है
खामोश भी है होश भी है
सुख भी है दुख भी है
अच्छी भी है भूरी भी है
वो मुस्कान भरी लड़की नसनोदा की हैं
वो लड़की घर की शान भी है घर की आन भी है
वो निशा नाम की लड़की अपने मां बाप की शान और भाई बहिन की खुशी है
वो लड़की अपने गांव की शान हैं
जो करती सबका सम्मान हैं
वो लड़की निशा अपने गांव की पहचान है-
मैरी मुस्कान पे मुस्कान हो तुम
जन्नत से कम नहीं मेरे यार हो तुम...
सुबह की चाय और रातों के ख्वाब हों तुम
जन्नत से कम नहीं मेरे यार हो तुम..-
उस मोड़ पे ...
जब मिलो तो
ऐसे मिलो रूह से वास्ता हों
जब मिलो तो
ख्वाबों की मलिका मिलके मिलो
जब आओ मेरे रूबरू तो
मुस्कुराता हुआ चेहरा मिले-
साथ बीते लम्हों को कोन भूल सकता है
जब देखा उसे पहली दफा, मर मीठा उस पे पहली दफा
इश्क हुआ तो ऐसा हुआ ना जानें उसकी यादों में किताबों से दिल कब भर उठा
जब आई बात इज़हार की, मुड़ गया मैं जब बात दोस्तों पे आई
देखते देखते कट गए वो पल, जब हो गए थे bSTC के पूरे दिन
बात दिल की दिल में रह गई, वो साथ पढ़ने वाली ना जाने कब दूर हो गई
-
हा तेरे आने से ये दुनियां बेगानी सी लगती हैं
मैरी दासता सुनने वालो को तो ये फक्त ए कहानी लगती हैं-