🕯️🧁🍰
आज मेरी प्यारी, क्यूट भतीजी "श्रुति" का पहला Happy birthday है🎂
🥰🥳🎈🎉-
ये कलम रुक जाने को कहती हैं,
ये पलके झुक जाने को कहती हैं।
आँखों से जब चाह झांकना अश्कों ने,
वो मासूम मुझे मुस्कराने को कहती हैं।
छोटी है कहा सीखा अभी बोलना उसने,
इशारों से चाँद को छत पर लाने को कहती है।
जब भी बैठा देखता रहा शैतानियों को,
वो बाल पकड़कर कुछ सिखाने को कहती है।
मैं कुछ भी कहूँ वो समझती कहा अभी,
भतीजी देखती है और हँसाने को कहती है।-
मेरी नन्ही सी दो पारियां ❣️❣️
तुम्हारे होठों की हंसी से, मेरे दिल को सुकून मिले।
जब जब देखूं तुम दोनों को, होंठो पर ख़ुशी खिले।।
एक ने मुझे मौसी और दूजी ने मुझे बुआ बनने की ख़ुशी दी।
मायूस हो गई थी जिंदगी, तुम दोनों ने आकर ख़ुशी भर दी।।
जिंदगी के गमों को भूला दिया तुमने, ख़ुशी से मेरा दामन भर दिया।
शुक्र गुजार हो रब की, की इतनी प्यारी पारियां मुझे दी।।
या ख़ुदा हर ग़म से दूर रखना इन परियो को।
मेरे हिस्से की ख़ुशी इन दोनों को देना।
इनके हिस्से का ग़म मेरी जिंदगी में शामिल कर देना।।-
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण, मुरलीधर हैं
जो राधा संग हर जगह विराजमान हैं-
एक प्यारी सी परी मेरे घर मे आई
उसके आने से ख़ुशियाँ भी मुस्काई
वो लम्हे सारे मेरी ज़िन्दगी में हँसी के थे
आँसु जो थे आँखों में सारे ख़ुशी के थे
उसे देख के प्यार के मायने समझ आए
मासुम सी बोली सुनकर मन हर्षाए
पर लोकडाउन के कालचक्र में एसा फँसे
कई महीनों से अपनी गुड़िया को मिल ना पाए
कब होगी मुलाकात मेरी लाडो से यही सोचते है
इन दूरियों के मिटने की बस हम राह देखते है-
थोड़ी सी बातूनी थोड़ी ज्यादा चंचल सी है
थोड़ी सी शैतान थोड़ी ज्यादा ही धार्मिक भी है
थोड़ी सी सयानी थोड़ी ज्यादा ही उसमे सादगी भी है
थोड़ी चलने में तेज थोड़ी ज्यादा ही मासूम भी है
थोड़ी ज्यादा ही सबसे प्यारी मेरी परी
जिसका नाम ही शांभवी है😍😘😘😘
महादेव❤🙏
ये बातुनीपन उसे सबको सुनने को आतुर कराए
लोग इंतजार करे उसका कि उसके द्वारा कुछ शब्द सुनने मिल जाए
ये सयानापन उसका उसे हर बाधा परेशानी से बचाए
ये सादगी उसकी हर किसी के तारीफ का हकदार बनाए
ये तेज भागना उसे इतना आगे ले जाए कि
उसकी कोई बराबरी न कर पाए खूब बढ़े आगे खूब नाम कमाए
love u mera bcha😘😘😘😘😘
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं व बहुत प्यार मेरी जान😘😘😘
महादेव तुम्हें संसार के समस्त सुख दें सद्बुद्धि दें व हमेशा प्रसन्न रहो
खूब जीयो खूब तरक्की करो😘😘😘😘
बाकि तो आपकी बुआ है ही आपकी ढाल बनकर
हमेशा साथ😍😘😘😘😘-
वो 3 फरवरी
उसके धरती पर अवतरण का दिन
मानों स्वर्ग की खुशियां
मिल गयी थीं उस दिन❤
आखिर बहन से बुआ बने थे भई😌😍
इंतजार था कबसे आए ये दिन❤
🎂🎂🎂🎂🎂
परी सी खूबसूरत
है अति बातुनी
आयी है जबसे
खुशहाली बढ़ गयी है सौ गुनी
चलना मटक के उसका
बातें करती जैसे हो सबकी दादी अम्मा
चंचलता है खूब उसमे
अभी से दिखती उसमे सादगी भी😍
🎂🎂🎂🎂🎂
महादेव तुम्हें सदा खुश रखें स्वस्थ रखें
सद्बुद्धि दें व तु खूब तरक्की करें मेरी बेटु
तुझे मेरे हिस्से की भी खुशियां मिल जाए
मेरी उम्र भी तुझे लग जाए
खूब जियो खूब नाम करो खूब आगे बढ़ो
तुम्हारी बुआ का आशीर्वाद
और प्यार सदा तेरे साथ है❤
love u meri jaaan😘😘😘😘😘
जन्मदिन की अनंत शुभकामना❤😍😘
🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁-