सोते जागते भले ना कोई शिव का ही गुण गाए,
मन में ज़ो रखे प्रेम और भक्ति सो ही शिव को पाए ||
*ॐ नमः शिबाय
*सत्यजित*-
थोड़ा जीने की चाहत में पूरा पूरा मर आया।
ज़िन्दगी तेरी खातिर मैं क्या क्या कर आया।।-
बढ़ते जाओ कांवरिया भोले बाबा के पास।
उन तक पहुँचा देना तुम मेरी भी अरदास।।-
समस्त संसार मे देखो चहुँ और वीरानी छाई है,
फिर भी मस्त है भोले के भक्त क्योंकि शिवरात्रि आई है..!!-
ना सोने का मुकुट, ना चांदी का सिंहासन,
भोले बाबा को प्रिय है सच्चा प्रेम और सावन।
चढ़ा दो दूध-बेलपत्र, और रखो दिल साफ़,
महादेव देंगे तुम्हारे जीवन को एक नया राह।🌈🥰✨-
"ॐ नमः शिवाय"
मेरे एकनिष्ठ शिव को नमस्कार।।
जब चेतना द्वार आता है
मन गंगे हो जाता है
नग्न पग पूरकता में
धर्म का पंथ ही पाता है
"ॐ" सम्यक हो भाता है
कांवड़िया तो रमणा हो जाता है
ब्रह्मा विष्णु महेश में होकर लीन
"बोल बम" को पाता है
गाता ही जाता है
गाता ही जाता है
सबको कभी ना कभी
प्रभू याद आता है।।-
शहर में आज कल क्या दिलकश नज़ारा है..
हर सड़क है भगवा और भोले का जयकारा है...
🙏जय भोले🙏-
आज फिर तेरे नाम पर भोले चली मेरी ये कलम,
आज फिर तेरे दर पर भोले थम गये मेरे ये कदम,
लेन देन का सिलसिला तो चलता ही रहेगा,
आज तेरे दर पर बस यूँहीं चले आये हैं हम।
ना भांग ना चरस ना भरते हैं कोई दम,
तेरे नाम से यूँही बदनाम हैं तेरे भक्त जन।
ख्वाईश बस इतनी सी रखते हैं महादेव,
कि नाम तेरा लबों पर यूँहीं ही रहे हरदम।
-