..तेरा इंतज़ार करता रहता हुँ..
..ये..
..मैं..
..आजकल..
..अक्सर किया करता हुँ..-
Think n write.
Until you can write a right.
Yes you can write.
When you write,... read more
To be an excellent performer,
U don’t need to be excellent,
Sometimes it’s all about the decisions.-
गुमसुम सी रहें,
गुमसुम से बढ़ते कदम।
गुमसुम सी है मंज़िल ये मेरी,
बस चल पड़े है हम।-
ना जाने क्यों परेशान करती है,
कभी अनजान सी लगती है,
फिर कभी कभी तो सुनसान भी दिखती है-
जैसे सुबह गर्मा गर्म चाय की।
जैसे मंदिर में नतमस्तक हो जाने की।
जैसे तिरंगे को देख उसे सलाम करने की।
जैसे सरहद पर तैनात सिपाहियों के लिए दुआ की।
जैसे देश के सुख दुःख में उसके साथ रहने की।
आदत सी हो जाती है।
#stayhomestaysafe
-
तू है जगत की जननी, कष्ट निवारणी, प्रार्थना मेरी तू सुन ले माँ
तू है पालन हारी, दुःख हरति हमारे, इस महामारी से भी हमे बचा ले माँ
दूर देश से आया, आके सबको सताया, इसे सबक कोई तू सीखना माँ
लोग डर रहे, हाँ देख मर रहे, आके इनको तो अब बचा ले माँ
माना कलयुग है, जो विनाश था तय वो यही युग है, अब इस सजा से मुक़्त करवादे ना
देख जग रो रहा, हाँ तुझे ही पुकार रहा, इस जग की गुहार तू सुन ले माँ
तू संकट हरनी, आके संकट विश्व के हर ले माँ
अब तू आजा माँ, अपने भगतों की आस को पूरा कर जा माँ
तू है सुन रही, सब देख रही, तो क्यू इतना विलंभ माँ
बस अब आजा माँ, तू आजा माँ, इस रोग को कोई रोग लगा जा माँ-
A dream is pure and undiluted form built in your eyes.
Now it's upto us, as to burry that dream or live for that without thinking of the consequences.-
उसका दिल आज भी किसी और के लिए धड़कता है,
उसकी कलम भी किसी और को लिखती है,
वो हमे याद तो करते है,
पर हममे भी वो किसी और को ढूंढा करते है
-