लिखना छोड़ दिया सन्नू, लिखकर बिखर जाता हूं।
उनकी याद आती है, सब खैरियत बिगड़ जाती है।।-
#proudindian 🇮🇳🖖
🚩 जय श्री राम 🚩
🔱 हर हर महादेव 🔱
जो मिल गया उसी को मुकद्दर स... read more
You live your life
I'll live mine
But sometimes
Share some moments with me
That'll keep me alive-
तुम मिले भी तो किस मोड़ पे
इक रास्ता तेरे दिल को जाती है
इक है जो घर के सारे जिम्मेदारियां निभाती है-
तूफ़ान को दिल में रखते हैं
औरों से बतलाना क्या.....
समय का सारा खेल है
समय से नज़रें चुराना क्या.....-
वो बचपन खुशनसीब था
ये जवानी बदनसीब है.....💔
यादें तो आती जाती है
बस बचपन ही रुलाती है.....😥-
ना तुम मिले ना हम खिले
पतझड़ के मौसम बने रहे
बादल यूं ही गरजते रहे
एक बूंद पानी को हम तरसते रहे-
जो तू होता आज तो तेरी यादें ना होती
इन पन्नों से तेरे प्यार की महक ना आती
तेरे एहसासों को अल्फाजों में ना पिरोती
तुझे याद करके मेरी आंखें ना रोती
जो तू होता आज तो तेरी यादें ना होती
तुझे याद करके मेरी आंखें ना रोती
अंधेरों से बेपनाह मोहब्बत ना होती
घंटो बैठ यूं ही तुझमें ना खोती
तुझे पढ़ते पढ़ते मेरी आंखें ना सोती
तुझे याद करके मेरी आंखें ना रोती
जो तू होता आज तो तेरी यादें ना होती
तुझे याद करके मेरी आंखें ना रोती-
यूं तो हज़ार राहें हैं रहगुजर को
पर तेरी राह को ही मचलता है ये मन मेरा-