QUOTES ON #बेखयाली

#बेखयाली quotes

Trending | Latest

बेखयाली में आपको भी उनका

ख्याल आता है क्या ???

-


30 MAY 2019 AT 7:01

यूं ही कभी सितारों के आसपास दिखो
चांद की बस्तियों में अब न तुम उदास दिखो।

प्रीति

-


14 APR 2019 AT 16:10

नींद सरकती राह भटकती जाने कितनी दूर गयी
रात की चौखट रोज परेशां ख्वाहिशें थक कर चूर हुई।
प्रीति
३६५ /११८

-


31 MAY 2019 AT 17:47

बेखयाली में भी तेरा ही खयाल आए,
क्यों बिछड़ना है जरूरी ये सवाल आए...

-


27 MAY 2019 AT 11:09

आज तर बतर है दिल उसकी यादों से
मिले जो उस जैसा कोई साथी तो सुकून आए

मिले है लाखो मुसाफिर से इस दुनिया की भीड़ में
पर हो कोई उस जैसा या फिर उस सा नजर आए

वो लाए मरहम मेरे इस दर्द ए दिल का
या फिर इस दर्द मै ही जीने का मुझ में हौसला या जूनून जगाए

वो चाहे तो लौटाए फिर से बारिश भी खुशियों की
या फिर मुस्कान से ही अपनी वो मेरे दिल के जख्म से भर जाए

रहे वो उम्र भर साथी बेशक ही मेरे ख्यालों में
पर असर ऐसा हो कि मुझको बेखयाली में भी उसका ही ख्याल आए



-


14 JUL 2018 AT 0:01

सुनो !
ख़याल रखो अपना, तब तो दूर रहें तुमसे,
यूँ बेख़याली में नज़दीकियां अच्छी नहीं लगती,

-


2 JUN 2019 AT 19:41

ये तेरा ही तो "खयाल" है,
जो "बेखयाली" का एहसास कराता है,
तुझसे "दूर" होकर भी,
तेरे "करीब" होने का एहसास कराता है,

-


30 JUN 2021 AT 14:47

ये तेरा ही "खयाल" है,
जो "बेखयाली" का एहसास कराता है....।
तुझसे "दूर" होकर भी
तेरे "करीब" होने का एहसास कराता है....।।

-


9 OCT 2019 AT 7:01

उल्फत में तेरी में गज़ब कर गया,
बे खयाली में तुझे खुदा कह गया।

-


26 JUL 2018 AT 11:25

सुकून-ए-बेखयाली भी अच्छी होती है
जनाब......
युं खुद्द से रुबरु होने के मौके
बार बार नहीं आते.....

-