सुनो,
देखो,
और समझो,
रोंदू,
भुक्कड़,
लड़ाकू,
छुईमुई,
और मासूम,
तो तुम मुझे बाद में लगी,
सबसे पहले जब तुम मिली मुझे,
तो बस मुझे मेरी लगी.....-
भीड़ में भी,
जब खुद को,
अकेला पाओ,
याद कर लेना आ जाऊंगा,
बस उस भीड़ का हिस्सा मुझसे मत बनाना.....
और हां
I misss U
But अभी वाली नहीं,वो जो मेरी है ,
..…......…............. .-
How could you call me selfish, this time I am doing the same thing which you have always said that I feel that my life is to be lived with me, I am also putting the main effort on it, you listened to your mind and I listened to your heart,
Then how did I go wrong?,-
देखो यार,
ऐसा है कि,
तुम मानो या ना मानो,
मेरे दिल में तो तुम्ही हो,
और मेरे पूरे दिल में होकर भी,
ये दिल तुमसे भरता ही नहीं.....
-
यार!!!!!!
पता है ना तुम्हें,
तुम्हारे बिना कुछ भी,
मजा नहीं देता,
जब तुम्हीं नहीं होगी,
मुझपे इतराने वाली,
तो सब कर के भी,
सब बेमतलब सा होगा....-
यार!!!!!!
ये आज का थोड़ी ना है,
मुझे हमेशा से पता था,
दिखावा नहीं होता मुझसे,
और शायद तुम भी जान गई होंगी,
तो जो भी हुआ तुम्हारे मेरे बीच,
लड़ना झगड़ना, तकरार, नफरत और प्यार,
सब असली है बिना दिखावे के-
क्या सोचना है,
क्या समझना है,
ये बहुत सोच समझ के,
सोचना और समझना,
क्योंकि
Your Imagination becomes Reality-
यार!!!!!
"प्यार" ना बहुत छोटा शब्द है,
बात इसी की होती,
तो कोई बात ही नहीं होती,
बात है "Trust" की,
जो तुमपे था,
और तुम्हारा मुझपे था,
तुम थोड़ा और रख न सकी,
और मैने कुछ ज्यादा कर लिया,
बस इतनी सी बात है या थी....-
Let's me show some basic concept of Engineering Drawing
For those who know about about it,
It is on 1st quadrant
Now i explain it for those who dont know about it
Placed a cylindrical object in front of U
Now see it
If it see from front view it is a rectangular shape
If it is viewed from top it is a circular shape
I hope u imagine what i say,
&The fact is that actually its a cylindrical shape
But U saw different view from different plane
Conclusion is that, now apply this concept to your relationship
It's only a matter of view from which plane U see the person and its situation.....
-