QUOTES ON #बेइज्जत

#बेइज्जत quotes

Trending | Latest
18 FEB 2020 AT 12:21

लहजे समझ आ जाते है जनाब..!
बस लोगो को यूं बेइज्जत करना अच्छा नहीं लगता...

-


29 JAN 2019 AT 15:11

अपनी इज्जत का फिक्र तो सबको है
मगर बेइज्जत करने का मौका कोई नहीं छोड़ता यहाँ।।

-


19 APR 2020 AT 18:58

किसी को इतनी भी इज्जत मत दो की उसको बेइज्जत महसूस हो😊

-


27 FEB 2020 AT 16:50

कभी कभी खामोशियां भी जरुरी होती है..
और खामोशियां की भी अपनी एक जुबां होती है..!!

-


4 OCT 2020 AT 13:24

मोहब्बत में ठुकराए जाने पर
अगर मोहब्बत को बेइज्जत और नफरत करने लगे हो तुम।

फिर सच जानो
मोहब्बत के काबिल कभी थे ही नहीं तुम।

-


2 JUN 2021 AT 10:57

हम इज्जत की परवाह करते रहे
वो हमें बेइज्जत करने में लगे रहे

-


2 MAR 2023 AT 11:53

नज़दीकी अच्छी नही 1st March - Self-Injury
Awareness Day

ग़र चोट देने वाले,
चोट लगने की नाटक करें।
बेइज्जत करने वाले
अपनी बेइज़्ज़ती का ड्रामा करें।
जान लीजिए, वे चालाक नहीं, हैं बीमार।
नज़दीकी अच्छी नही ऐसे बीमार से।
अयादत ना कर, शिकार ना बन,
बढ़ चल अपने रास्ते पर।

अर्थ: अयादत to enquire about well-being
from a patient, रोगी का हाल पूछना।
Positive Psychology- whoever gets pleasure
from hurting or humiliating others is a
sadist. Make a safe distance from them
to avoid getting hurt.

-


9 MAY 2020 AT 10:09

हमने तुमसे प्यार माँगा था,
पर तुमने हमें अपना प्यार भी नहीं दिया,
और साथ ही हमें बेइज्जत भी कर दिया।

-


12 OCT 2020 AT 12:37

दायरों में रहकर वो हमसे इश्क़ करना चाहते
वो हमें चाहते तो हैं मगर हमारे लिए लड़ नहीं सकते
वो अपने पास रखना चाहते ताउम्र हमें मगर
हमारे लिए दुनिया से लड़ना नहीं चाहते
क्या समझे हम उनके इश्क़ के मायने वो रखना
तो चाहते हैं रिश्ता हमसे मगर खुद को बचाकर
हमें बदनाम करना चाहते हैं अब आप ही बताएं हम
क्या समझे उनके इश्क़ के मायने वो पर्दें में रहना
चाहते हमें सरे बाजार बदनाम करना चाहते
अब तुम ही बताओं उनके इश्क़ के क्या मायने समझे हम

-


3 DEC 2019 AT 20:09

....

-