C.A. Kush@£ Bh@ns@£i   (कुशल भंसाली)
137 Followers · 32 Following

read more
Joined 10 October 2018


read more
Joined 10 October 2018

दिल टूट चुका मेरा,
अब दिल में ना आना दुबारा।

कर दी अपनों के लिए जीने
की शुरुआत दुबारा।

-


3 AUG AT 19:33

तुम सह लेना,
हुआ किस्मत में तुम्हारे तो
आएगें छाव बनकर।

-


3 AUG AT 14:45

अब वार से नहीं,
प्यार से डर लगता है।

-


3 AUG AT 12:00

वो पाता नहीं।
सहता है,
पर कहता नहीं।
रोता है,
पर कहता नहीं।
टूटता है,
पर कहता नहीं।
अंत में बिना कुछ कहे ही
दम तोड़ देता है,

-


3 AUG AT 11:31

फूलों की कलिया खिल रही,
तेरी महक मुझे तेरी ओर खींच रही।

-


2 AUG AT 13:23

में तुम्हारी धड़कनों में अपनी दुनिया बसा लूगां ।

-


1 AUG AT 22:34

बैठे है,
आधी से ज्यादा जिंदगी
बिन तेरे गुजार बैठे है।

-


1 AUG AT 19:07

वर्षों वर्ष बीत गए,
अब तो बस आखिरी कुछ
धड़कन बची है।

-


1 AUG AT 18:56

कुछ ऐसे कहीं रिश्ते जलकर राख हो गए।

-


31 JUL AT 10:11

इंसान को उसके हवाले,
ताकि वो कमज़ोर से मज़बूत बन सके,
ठोकर खाकर फिर खड़ा हो सके।

-


Fetching C.A. Kush@£ Bh@ns@£i Quotes