मेरे ऐब ना देखिए,अपनी बुराइयों पर भी ध्यान दीजिए
अगर तब भी नज़र ना आए बुराई,तो कृपया नेत्रदान कीजिए-
बुराई का अंत होगा जब सच्चाई का सर्वत्र बोल बाला हो जाएगा।
सच्चाई की सुंदरता बढ़ जाएगी, बुराई का मुँह काला हो जाएगा।
प्रत्येक व्यक्ति जो "सत्य का साथी" बन जाए इस संसार में साथी।
पाप का नाम-ओ-निशान मिट जाएगा और सर्वत्र उजाला हो जाएगा।
चंद सत्यवादी लोग ही काफ़ी है मेरे दोस्त "राम राज्य" लाने के लिए।
जो ऐसा हो गया, पाप की हालत खस्ता, गड़बड़ घोटाला हो जाएगा।
बच्चे को संस्कार, सभ्यता व संस्कृति परिवार व पित्रौ ही सिखाते हैं।
जो आजन्म वीरता देखेगा तो स्वतः ही वो हिम्मतवाला हो जाएगा।
जो जैसा व्यक्ति सोचता है वैसा ही अक़्सर उसके साथ हो जाता हैं।
मन में सकारात्मक भाव रखो, देखना हर पल सुरबाला हो जाएगा।
हर इंसान यहाँ अपने आज को अपने कल से बेहतर करना चाहता है।
बस जी तोड़ मेहनत करते जाओ देखना, जीवन हर्ष वाला हो जाएगा।
बुराई का नाश करने के लिए "अभि" स्वयं को भी पाप मुक्त करना होगा।
फिर आपका जीवन सदृश्य श्री राम, श्री कृष्ण और गोपाला हो जाएगा।-
बुरा हूं अगर यारो तो बुरा ही रहने दो बुरा रहने में बुराई क्या है
ये ज़माना ही झूठों का चल रहा है साहब,यहां सच्चाई क्या है-
गुलाबों से चहरे रोज मिलते हैं यहां...
पर कोई नूरानी चहरा मिले तो बताना।।
मोहब्बत की तारीफें तो बहुत हो रही...
गर ज़ख्म गहरा ना मिले तो बताना।।
चांद को पाने की कोशिश में सब हैं...
सूरज कोई सुनहरा मिले तो बताना।।
खुल कर तो कोई बात भी ना करे...
पर बुराइयों पे पहरा मिले तो बताना।।-
माना कि बहुत बुराईया शामिल है मुझमें,
मेरी अच्छाइया भी कुछ कम नहीं है।
कुछ बुराईया तो होगी शामिल तुझमे भी,
उन बुराइयों का भी कुछ गम नहीं है।
जख़्मी पड़े है यहाँ सभी इश्क़ की बस्ती में,
किसी के पास इश्क़ का मरहम नहीं है।।
-
लोग दूसरों की बुराईयाँ
बहुत जल्द देख लेते हैं,,,,
पर, अपनी बुराईयों को
देखने में उन्हें बरसों
लग जाते हैं ।-
बेशक.....बुराइयां लाख होंगी मुझमें...
पर मेरी बुराइयों से किसी का बुरा नहीं हुआ...🙂😒-
दुनियां तुम्हे जो भी देती हो उनसे हँसकर ले लो।
चाहें तारीफ़े हो या बुराइयां।
तारीफ़े तुम्हे सुकून देंगी,
और
बुराइयां आगे बढ़ने का जुनून।-