Neha Tiwari   (Nehuuu ✍️)
966 Followers · 1.2k Following

read more
Joined 14 September 2018


read more
Joined 14 September 2018
22 JUN AT 18:29

"जिसकी आवाज से दिल को सुकून मिल रहा हैं
फिर जब सामने होगा तो तब हमारा हाल क्या ही होगा"

-


16 JUN AT 19:33

किसी चीज की भीख माँग रहे हो आप
वो प्यार थोड़ी ना हो सकती हैं
वो तो भीख होती हैं ना यार 🖤

-


25 APR AT 20:01

धड़कन नाम लेती है तुम्हारा
सांसों पर भी अब हमारा बस ना रहा,
मै कोशिश भी एक पल कर लूं जान,पर
आंखों भी तुम्हें ना ढूंढें इस पर हमारा ही हक ना रहा

-


24 FEB AT 21:41

सपने में एक सपना सा देखा
जो सब कुछ फिर से दोहरा सा गया
जो अब है ही नहीं साथ मेरे उसकी ही याद में
मेरे ही आंखों में आंसू तक को झलका सा गया 🖤

-


9 JAN AT 19:03

ताउम्र तेरी फ़रियाद करूं
तू भूल ना पाएं इसलिए हर पल तुझे याद करूं,

बस सफर प्यार का यूहीं चलता रहे हमारा जाना
मैं मंडप में जब आ भी जाऊं तब
तुम बस मेरे साथ फ़ेरे लेने के लिए बस इंतजार करो,,

-


7 JAN AT 21:43

मैं खिड़की पर बैठी थी
नीचे से उसने मुझे बुलाया ,
मैने बोला चुप हो जाओ "सब सुन लेंगे "
फिर उस पागल ने मुझे "love u baccha"मेरा
पूरे मोहले में कह कर सबको सुनाया 🥹🥹

-


3 JAN AT 22:41

वह माथा चूमे तो
सारा का सारा दर्द खत्म हो जाता हैं
वो कल किस बात से गुस्सा था
यह भी बस देखने से ही उसके दिमाग से छू-मंतर हो जाता हैं, 💖

-


28 DEC 2024 AT 22:31

तब दुःख होता हैं
जब सही होकर भी
आप को ही गलत लोग बताएं
जब सही साबित करने को बहुत कुछ हो आपके पास
फिर भी खामोशी से लोगों की बात चुप चाप सुननी पड़ी
तब दुःख होता हैं 🖤

-


17 DEC 2024 AT 21:45

हमदर्दी न जताओ
प्यार ना दिखाओ ,
हम गिर कर उठ जाएंगे
हमारे पास न आओ ,
हमें आदत है अकेले रहने की
अब हमसे दूर ही चले जाओ 🖤

-


12 DEC 2024 AT 21:39

मेरे बारे में तुम्हारी राय क्या है
यह महफिल में ही,आप जान मुझे तो बता दीजिये
किसी ओर से सुनना पसंद नहीं हमें
यह हक समझिए या प्यार
आप मुझ पर थोड़ा ही जता दीजिये ❣️

-


Fetching Neha Tiwari Quotes