धड़कन नाम लेती है तुम्हारा
सांसों पर भी अब हमारा बस ना रहा,
मै कोशिश भी एक पल कर लूं जान,पर
आंखों भी तुम्हें ना ढूंढें इस पर हमारा ही हक ना रहा
-
🖇️ Link 🔗 in bio { follow my 🆔 I'd 🖇️ }
@related_quote07
Single 🙆 ... read more
सपने में सपना देखा था
जो सब कुछ फिर से दोहरा गया
जो अब है ही नहीं साथ उसकी याद में
आंखों में आंसू को तक झलका गया 🖤-
ताउम्र तेरी फ़रियाद करूं
तू भूल ना पाएं इसलिए हर पल तुझे याद करूं,
बस सफर प्यार का यूहीं चलता रहे हमारा जाना
मैं मंडप में जब आ भी जाऊं तब
तुम बस मेरे साथ फ़ेरे लेने के लिए बस इंतजार करो,,-
मैं खिड़की पर बैठी थी
नीचे से उसने मुझे बुलाया ,
मैने बोला चुप हो जाओ "सब सुन लेंगे "
फिर उस पागल ने मुझे "love u baccha"मेरा
पूरे मोहले में कह कर सबको सुनाया 🥹🥹-
वह माथा चूमे तो
सारा का सारा दर्द खत्म हो जाता हैं
वो कल किस बात से गुस्सा था
यह भी बस देखने से ही उसके दिमाग से छू-मंतर हो जाता हैं, 💖-
तब दुःख होता हैं
जब सही होकर भी
आप को ही गलत लोग बताएं
जब सही साबित करने को बहुत कुछ हो आपके पास
फिर भी खामोशी से लोगों की बात चुप चाप सुननी पड़ी
तब दुःख होता हैं 🖤-
हमदर्दी न जताओ
प्यार ना दिखाओ ,
हम गिर कर उठ जाएंगे
हमारे पास न आओ ,
हमें आदत है अकेले रहने की
अब हमसे दूर ही चले जाओ 🖤-
मेरे बारे में तुम्हारी राय क्या है
यह महफिल में ही,आप जान मुझे तो बता दीजिये
किसी ओर से सुनना पसंद नहीं हमें
यह हक समझिए या प्यार
आप मुझ पर थोड़ा ही जता दीजिये ❣️
-
कौन सुने विपदा मन की
जब शोर भरा हुआ है मन ,
जाते जाते समय रूक जाएं
ऐसे ही बेचैन हो रहा है मेरा मन ,
थमने से थमता तक नहीं हैं
ऐसे ही चल रहा है मेरा जीवन,-