कामयाबी औऱ आलसीपन एक दुसरे के घातक विरोधी एवं जानलेवा दुश्मन हैं।
अब आप ही तय करो कि आप किससे चिपके रहना चाहते हो आपको किसी एक को चुनना होगा। दोनों एक साथ कभी भी नही मिलेंगे।— % &-
अगर आपके मन मे कोई भी ऐसा विचार आता हैं, ज... read more
दिन गुज़र जाता हैं ख्वाहिशें ख़त्म नही होती,
शायद इसलिए ही..
मौत आ जाने पर भी आँखे बंद नही होती।-
समय भी अज़ीब हैं
जब अच्छा हो तो रुकता नही हैं,
औऱ जब बुरा हो तो कटता नही हैं।-
हो सरल स्वभाव के तुम्हें कोई अभिमान नही,
बस यहीं कहना है खो न देना स्वाभिमान कहीं।-
जिंदगी में हम हर दिन जो भी अच्छी-बुरी मेमोरी, खबर, सीख लेते हैं।
ऐसी ही कुछ गैरजरूरी खबरों औऱ यादों को समय-समय पर खाली करना भी बहुत जरूरी हैं।
ऐसा करने पर एक अलग ही सुकून की अनुभूति होती हैं।
औऱ हम हल्के औऱ चिंतामुक्त महसूस करते हैं।-
जिनके पास आत्मविश्वास हैं
उनके होते सफ़ल प्रयास हैं,
जहाँ शक़ औऱ शंका निवास हैं
वहाँ होते सर्वनाश हैं।-
हवाओं की कोई क़दर नही करता
तुम्हें तूफ़ान बनना होगा,
धरती पर तो सभी राज करते हैं
तुम्हें आसमान बनना होगा,
जिंदगी के अखाड़े में बड़े दाव पेच मिलेगें
तुम्हें मज़बूत पहलवान बनना होगा,
आदमी तो कई मशहूर हैं दुनियां में
तुम्हें महान बनना होगा।-
उनकी अदाओं के क्या ही कहनें
पूरी महफ़िल की शान होती हैं,
बिना उनके सब अधूरा सा लगता हैं
महफिलें भी वीरान होती हैं।-
अपनी तरक़्क़ी में आने वाले सभी लीकेज को आपको एक-एक करके हर दिन बन्द करते रहना होगा।
क्योंकि छालने में पानी नही रुकता।
औऱ नाव में एक भी छेद हो जाये तो पूरी नाव डूब सकती हैं।-