जिसे सुनता तो हर कोई है,,
पर प्रशंसा कोई नहीं करता !!-
भूल कर कल क्या हुआ ज़िंदगी आज रखते हैं!!
लुटाने को तो सब कुछ लुटा दूं मैं उसपर..!
मगर कमबख्त दिल बड़ी दूर की सोचता है.!!
-
लाल भी है,पीला भी है,
गुलाबी,हरा, नीला भी है!
किस रंग रंगू मैं तुझे,,,
एक इश्क़ ❤️ रंग रंगीला भी है!!-
My bro to my mom- aaj khana
bada swadisht bna hai apke
hath ka to swad hi alag hai,,,
Me- thank u maine banaya h
Bro - ha ha chal thik hai thik hai
thoda sa namak kam tha bas 🙄-
उन लकीरों पर भरोसा मत करना "जनाब"
जिनका ज़िंदगी में कोई किरदार नहीं है!!
जो है तुम्हारा उसे पाने की कोशिश करो,
तुम्हारे अलावा कोई और उसका हकदार नहीं है!!-
लहज़े में थोड़ी गरमाहट होनी चाहिए....,,
लहज़े में थोड़ी गरमाहट होनी चाहिए....,,
मुखड़ा कोई भी हो बस मुस्कुराहट होनी चाहिए!!-
मंगल कामनाएं मेरी शुभ दिन तुम्हारा है
खुश रहो मस्त रहो जन्मदिन तुम्हारा है
है प्रार्थना गोपाल से खुश रहो जीवन भर
ऐसा सौभाग्य सदा ही तुम्हारा हो 😊🙌-
प्रेम स्नेह और खुशी लिखती हूं।
आपके दामन में हंसी लिखती हूं।
आप मेरी बहुत बहुत प्यारी बहना हो
दूसरे लहज़े में सखी लिखती हूं।
चाहत हो गई है मुझे आपसे सखी
दिल पे आपका नाम हमनशी लिखती हूं।
साक्षात कंठ में विराजमान मां सरस्वती
मै आपकी आवाज को दिलकशी लिखती हूं।
-
हर शक्श के पीछे कोई ना कोई कहानी है...!
कोई खुश है,तो किसी की आंखों में पानी है!!
ये लोग बस इंसानियत की निशानी है..!
यहां ना कोई राजा है,ना कोई रानी है..!!
ज्यादा तो तजुर्बा नही "साहब" पर शायद,,,
इसी का नाम जिंदगानी है.........!!
चाहो कुछ भी किस्मत का मिलता है...!
हर चीज़ मिल पाना,ना इतनी आसानी!!
जिंदगी में एक ओर पाना,
तो दूसरी ओर कुर्बानी है..!
ज्यादा तो तजुर्बा नही "साहब" पर शायद,,,
इसी का नाम जिंदगानी है.........!!-