QUOTES ON #बशीर_बद्र_साहब

#बशीर_बद्र_साहब quotes

Trending | Latest
16 FEB 2022 AT 12:29

बशीर बद्र: तुम्हारे जन्मदिवस पर— % &

-


22 MAR 2019 AT 15:16

मुसाफ़िर थे तुम भी ,मुसाफ़िर है हम भी।
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी ।।

-


15 MAY 2020 AT 19:25

मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो

इक टहनी पर चाँद टिका था
मैं ये समझा तुम बैठे हो

उजले-उजले फूल खिले थे
बिल्कुल जैसे तुम हँसते हो

मुझ को शाम बता देती है
तुम कैसे कपड़े पहने हो

तुम तन्हा दुनिया से लड़ोगे
बच्चों सी बातें करते हो...!

-


9 MAR 2019 AT 13:25

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फ़िर लौट क़े बचपन के ज़माने नही आते...
~Bashir Badr

-


5 APR 2020 AT 14:27

यूँ ही बेसबब न फिरा करो।
कभी शाम घर भी रहा करो।।

-



पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है
बशीर बद्र

-


1 APR 2019 AT 18:53

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा

मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा

बशीर बद्र

-


25 JUN 2022 AT 22:29

यारों की मोहब्बत का यक़ीं कर लिया मैंने,
फूलों में छुपाया हुआ ख़ंजर नहीं देखा ..

पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला,,
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा..!!

-


30 APR 2019 AT 0:09

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे

बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला

बशीर बद्र

-


27 MAR 2019 AT 23:05

अजीब रात थी कल तुम भी आ के लौट गए

जब आ गए थे तो पल भर ठहर गए होते

बशीर बद्र

-