Saurabh Singh   (.)
341 Followers · 5 Following

BPSC Teacher(6to8)
Instagram --: saurabsingh007
Twitter-------:@saurabsingh007
Joined 14 March 2020


BPSC Teacher(6to8)
Instagram --: saurabsingh007
Twitter-------:@saurabsingh007
Joined 14 March 2020
21 JUN AT 22:34

गहरे में ढूंढा तो जीवन में ,
आभार के अलावा कुछ मिला नहीं मुझे !
आभारी था सुखों के लिए ,
आभारी था दुःखों के लिए ,
आभारी था सफलताओं के लिए ,
आभारी था असफलताओं के लिए ,
आभारी था आशाओं और उम्मीदों के लिए ,
आभारी था कुछ निराशाओं के लिए ,
आभारी था कुछ लोगों के मिल जाने से ,
आभारी था कुछ लोगों के बिछड़ जाने पे ,
आभारी था सुख के भोजन और नींद पानी की ,
आभारी हूँ कुछ उन्निंदेपन और भूख प्यास की !
आभारी हूँ कितने को पसंद हूँ ,
इस बात पर भी हूँ आभारी कितनो को नापसंद हूँ !
मैं आभारी हूँ प्रभु की दी हुई योग्यताओं पर ,
मैं आभारी हूँ मुझमें नियत कमियों पर !
बहुत सोचने समझने के बाद महसूस हुआ मुझे ,
जीवन में आभार प्रकट करने के अलावा कुछ नहीं !
मैं खुश हूँ मैंने जीवन का स्वाद लिया सारे रंग देखे !

-


25 MAY AT 23:11

अपने ब्यक्तित्व का मूल्य स्वयं निर्धारित किजिए !
दूसरे तो आपकी कीमत अपने औकात के अनुसार ही लगायेंगे !!

-


12 MAY AT 16:01

पहचान तुम्हारी सिर्फ काबिलियत से ही होगी,,🖋️
यू शीशे में खुद को सवार कर वक्त जाया ना करो..

-


6 JAN AT 10:26

एक ये डर कि कोई ज़ख़्म ना देख ले मेरे
एक ये ख़्वाहिश की कोई देखने वाला होता...!!

-


31 DEC 2024 AT 19:43

दिसम्बर क्या आया, हम दोनों ही अकेले रह गए,
एक मैं , और
एक वो आखिरी पन्ना कैलेण्डर का...!

-


4 NOV 2024 AT 10:39

काटेंगे तो उम्र है
और जियेंगे तो ज़िन्दगी....💐💐

-


20 OCT 2024 AT 23:06

कुछ मांग कर मिले तो क्या फायदा
गुरूर तो उस पर हो जो निगाहों की आरज़ू पढ़ ले...!!

-


20 OCT 2024 AT 23:02

इंसान ख्वाहिशों से बँधा हुआ एक ज़िद्दी परिंदा है

उम्मीदों से ही घायल और उम्मीदों पर ही ज़िन्दा है..!!

-


14 JUL 2024 AT 21:33

बस दुआ है...
बस दुआ है कि वापस ना मिले हम..
ना तुम हमे यहाँ मिलो
ना हम तुम्हे वहाँ मिले..!!!

-


4 JUL 2024 AT 15:51

इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़....

कच्चा तेरा मकान है कुछ तो ख़याल कर ..!!!

-


Fetching Saurabh Singh Quotes