कुछ पुरुष
बहुत अनोखे होते हैं
वे जिस
स्त्री पे भी दिल हारते हैं
उसे सारे सुख देने की सोचते हैं
वो सिर्फ प्रेम नहीं करते
बल्कि
प्रेम को पूजते हैं
ऐसे पुरुष सिर्फ मांग नहीं भरते
वे भर देते हैं उसे स्त्री की
जिंदगी का सारा खालीपन।।-
Aman Shrivastava
(अman)
837 Followers · 136 Following
मेरे अल्फ़ाज़ों को
इतने गौर से
मत पढियेगा जनाब..
.
गर कुछ भी याद
रह गया तो
भुला नही पाएंगे.. read more
इतने गौर से
मत पढियेगा जनाब..
.
गर कुछ भी याद
रह गया तो
भुला नही पाएंगे.. read more
Joined 13 August 2019
2 FEB AT 10:47
12 NOV 2024 AT 22:47
बिना मुहूर्त के पैदा होकर
जिंदगी भर शुभ मुहूर्त के चक्कर में फँसा इंसान
एक दिन बिना मुहूर्त के निकल लेता है 🤨-
11 SEP 2024 AT 21:59
कभी "शिद्दत से गर्मी, कभी बारिश की फुहारें💦
ये सितंबर, ये मोहब्बत, समझ से परे है हमारे 🤗-
21 MAR 2024 AT 22:44
नफरत जो करते हैं
अच्छे लगते हैं मुझे वो लोग
मोहब्बत करने वाले लोग
तो अक्सर बर्बाद कर देते हैं-
10 MAR 2024 AT 22:30
बहुत बेहतर समझता है जो मतलब जिंदगानी का..
लुटा देता है बच्चों पर हर एक लम्हा जवानी का...
और भुलाया जा नहीं सकता कभी किरदार मां का भी
मगर एक असली हीरो बाप होता है कहानी का..♥️🫅-
14 JAN 2024 AT 12:04
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
आपके जीवन में आए सुख और शांति
Wishes you a very Happy Makar Sankranti...-