QUOTES ON #बरसात

#बरसात quotes

Trending | Latest
20 AUG 2018 AT 16:44

पल दो पल आकर मेरे संग बिताना तुम
हो सके तो इस बरसात ठहर जाना तुम

-


20 JUN 2019 AT 20:30

-


5 SEP 2020 AT 14:03

एक रोज़ जब हमारी मुलाक़ात होगी
उस लम्हें में कुछ तो अलग बात होगी !
शायद उस मौसम में भीगी सी बरसात होगी
या महताब की रौशनी से रौशन एक
रात होगी ! !

-


7 AUG 2020 AT 14:46

दूर हो तुम अगर
तो मोहब्बत का मौसम न आएगा,
अकेले ही तन्हा रहूँगा मैं
कि अब के बरस सावन का मौसम न आएगा..

खुश होऊंगा किसकी ज़ुल्फ़ों से
मेघ की घटाओं को देख कर,
कि तुम न रहोगी अगर
मेरे घर बहार का मौसम न आएगा..

-


13 JUL 2018 AT 8:34

वो तो बरसात सी आयी थी
हर बूंद में जिंदगी संग लायी थी
पर उसका जाना तो तय था,
कमबख्त गलती तो हमारी है
उसके आने से रोशनी क्या मिली
हम उसे सूरज की किरणे समझ बैठे।

-


22 JUL 2021 AT 11:28

अब तुम्हें और क्या सुनाऊँ अपना दर्द-ए-गम
क्या तुम्हें दिखाई नहीं देता मेरी आँख-ए-नम
-------------------------------------------------

-


26 AUG 2020 AT 14:08

कभी मेरी तुम से मुलाक़ात होगी
आँखों से यादों की बरसात होगी
जान-ए-जां, जो कभी कह नहीं पाई थी तुमसे
होंठों पर दबी सी वो बात होगी

-


30 JUN 2019 AT 20:09

बरसात थम चुकी है मगर हर शजर के पास
इतना तो है कि आप का दामन भिगो सके

[ अहसन यूसुफ़ ज़ई ]

-


22 JAN 2020 AT 12:12

बिना बदरा के बिजुरिया कैसे चमके
कैसे चमके? कोई पूछे रे हमसे

बैठे हों जब मीठे सपने सजाई के
ऐसे में हौले से पास कभी आई के
जो बिछवा बजाई दे गोरी छम से
कसम से!
बिना बदरा के बिजुरिया ऐसे चमके

-


10 JUN 2020 AT 17:35

बरसात भी अब साहूकार सी हो गई है साहब,,,,
जब देखो तब आंसूओं से ब्याज लेने आ जाती है....!!!!!

-