Avinash Kumar   (अविनाश “कर्ण”)
3.4k Followers · 55 Following

read more
Joined 14 July 2017


read more
Joined 14 July 2017
4 SEP 2022 AT 0:04

तमन्ना मेरी थी, कि तू साथ चलती
मगर तारे को चाँद मिलता कहाँ है

-


22 MAR 2022 AT 14:53

उदासी का रंग,
बिल्कुल
इंतज़ार में बैठे,
किसी इंसान की
आँखों जैसा होता है।

और
प्रसन्नता का,
हूबहू मेल खाता है
उन सभी रंगों से,
जिनकी स्याही बना कर
लिखी गई प्रेम-कविताएँ।

-


18 MAR 2022 AT 13:00

आसमां का सबसे खूबसूरत रंग
दिखता है तब तब,
जब जब एक दूजे से
मिलते हैं चाँद और सूरज

खिलखिलाते, मुस्कुराते हैं चेहरे
रंग बिरंगा रहता है जीवन,
जब मिलते हैं
अपनों से अपनों के दिल

रंग कई हैं इस जहाँ में
मगर, सभी रंगों में
सदैव सबसे खूबसूरत
दिखता है “मिलन” का रंग ।

-


29 JAN 2022 AT 22:59

बहुत देर कर दी, मिरे ख़्वाब में आते आते
सुब्ह कर दिया यार, महताब ने आते आते— % &

-


1 JAN 2022 AT 0:12

नये साल में कुछ नया ख़्वाब देखना
सहेज के सभी तुम हसीं याद रखना

सितारे सभी खुद-ब-खुद ही मिलेंगे
फलक पे सजा के ये महताब रखना

कि चेहरे सभी मुस्कुराते रहें अब
सदा काम तुम ऐसे नायाब करना

-


27 AUG 2021 AT 21:39

ये कैसी उदासी फ़लक में बसर है
सितारों, कहो चाँद मेरा किधर है

न जाने बेचैनी ये, क्यों हो रही है
मेरी जाँ यकीनन बड़ी बे-ख़बर है

कभी तो मिरे पास भी चाँद आये
बताये भला, दूर क्यूँ इस कदर है

जिधर से ये संगीत सा आ रहा है
पुकारा हमीं ने, तुम्हें जाँ उधर है

ये किस्सा वफ़ा का रहेगा हमेशा
कहानी हमारी, कहाँ मुख़्तसर है

-


7 JAN 2020 AT 10:42

जब कभी भी
पुरुष के किसी
दोष का दण्ड
एक स्त्री को
चुकाना पड़ा है
.
स्त्री ने
सफाई देने से
बेहतर समझा है
आजीवन
पत्थर हो जाना

-


18 JUN 2019 AT 8:47

-


21 DEC 2018 AT 20:15

तुम रहती हो, तो सब सरल रहता है
ये टूटा हुआ मकां भी महल रहता है

चलती हो तो ये चाँद साथ चलता है
हर इक सितारा भी ग़ज़ल कहता है

निकला ना करो, यूँ सज-संवर कर
तेरे नूर से सूरज को ख़लल रहता है

कहता हूँ तुमको मल्लिका-ए-जहाँ
तो ये जहाँ मुझको पागल कहता है

छुआ था जो तूने, इक रोज़ मुझको
असर इत्र सा, साथ हर पल रहता है

-


7 NOV 2018 AT 11:18

सजाने को इस ज़मीं और जहान को
मैं मनाने गया था जिद्दी आसमान को

लाया हूँ कुछ सितारे रात से माँग कर
जगमगाएंगे चाँदनी से हर मकान को

-


Fetching Avinash Kumar Quotes