QUOTES ON #बच्चे_की_मुस्कान

#बच्चे_की_मुस्कान quotes

Trending | Latest
13 JUN 2020 AT 10:52

" क्या करूँ कि इन फूल जैसे हाथों को
फूलों से सजा दूँ ;
एक - एक इन नन्हें - नन्हें हाथों में किताब थमा दूँ !! "

-


10 MAY 2017 AT 12:06

छोटे बच्चे की मुस्कान पर कभी शक मत करना
क्योंकि उसकी मुस्कान बनावटी नही होती,
जो आज के इस दौर में हमलोग अक्सर
बनाया करते हैं।

-


8 MAY 2021 AT 15:58

मुद्दतों के बाद आज मुझे वह मंज़र दिखा है,
किसी गरीब बच्चें के होठों पर मुस्कुराहट का
प्यारा सा फूल खिला है।

-


15 JUN 2020 AT 16:18

मैं भी बेबस हुँ
इस दृश्य को देखने को
जब तक गरीबी नहीँ हटेगी
इन नन्हे नन्हे माथे पर
जिम्मेदारी की बोझ यूँ ही रहेगी😟

-


9 AUG 2018 AT 16:46

ढूँढती है ये दुनिया जिसे मंदिरों में,मस्जिदों में
मिलता है वो रब मुझे बच्चों की मुस्कुराहटों में..

-


7 OCT 2020 AT 7:58

बचपना दब गया मजबूरियों के तले
होठों की मुस्कान मालिक खा गए

-


6 AUG 2019 AT 13:59

कौन कमबख्त कहेता हैं,
जो हँसते बहोत हैं,
वो दर्द को छिपाते बहोत हैं।

ऐसा वो ही सोचते हैं,
जिन्हों ने अपनी घटीयाँ सोच
अभी तक छोड नहीं पातें हैं।

बच्चे सी मासुम सोच रखकर देखो
अपने आप मुस्कुराना शीख जाएँगे।

-


27 OCT 2021 AT 22:37

घर में एक नन्हा बच्चा आया..
फीर
खिलौने आए....
ओर अब पूरे घर में बचपना आ गया..

-


16 OCT 2020 AT 18:19

उनकी खुशियों की तुलना किसी से ना करें उनके पास जो खुशी वह हमारे पास नहीं कभी उनके खिलखिलाते चेहरे को देखा करें क्या वह हमारे पास सोचा करें

-


8 JAN 2020 AT 16:14

नन्हे-मुन्नो से गुलशन हो बगियाँ आपका..
उनकी किलकारी से चहके आगँन आपका..
मासूम हंसी से रौशन हो घर आपका...
दिये के जैसे चमके चिराग आपका....

-