QUOTES ON #फकीर

#फकीर quotes

Trending | Latest

मेरी नज़रों को तलाश उसकी हैं
जो कहा करते थे
ज़िंदगी के हर मोड़ पर तुम्हें नज़र आएंगे.....

-


4 SEP 2017 AT 22:10

शायद इश्क़ तो नहीं किया मगर चाहतें तमाम हैं
इस कलम के फकीर का आप सभी को सलाम है

-


1 MAY 2018 AT 13:36

फ़कीर ये दिल मेरा, और शेहज़ादे तुम!
कहां? इस दिल की धड़कन को, समझ पाओगे।
बस चाहत ही, कर सकते है हम तुम से,
वरना तुम कहां? हमें अपना, बना पाओगे।।

-


16 SEP 2020 AT 13:34

मोहब्बत भी
कमाल की बला है फहीम,
अच्छे अच्छे को
फ़कीर बना देती है,
कभी रब से तो
कभी जग से मांगना पड़ता है.

-


11 APR 2022 AT 7:50

हाथों मे खींची लकीर को देख इंसान
खुद को कभी अमीर,तो कभी फकीर,
समझने की भूल कर बैठता है
या यूँ कहूँ तो खुदा की बनाई
तकदीर समझ बैठता है ।

-


29 JUL 2020 AT 12:21

यही वह moment है जहां सबकी तकदीर बदलने बाली है

-


28 OCT 2021 AT 12:55

ये लकीरो का खेल तब तक है जनाब ,,,,,
जब तक शरीर मे जान है,,,,,
मरने के बाद तो जाना सबको शमशान है,,,,,,
वहाँ जल जाती है सब नसीबो की लकीर,,,,,
वहाँ क्या अमीर क्या फकीर।

-


31 JAN 2018 AT 16:30

लाख उँगलियाँ उठा लो, मैं तो फ़ितरत की फ़क़ीर ही सही,
गिरेबाँ ज़रा अपना भी झाँक लो, कि तुम शरीफ़ ही सही

-



फकीर ए इश्क हूं एक दर से लगा बैठा हुं।
चाहत ए जिस्म होती दो दर दर पे पड़ा मिलता।

-


15 MAR 2020 AT 21:53

हूँ मैं गर खतावार ताे बेशक मुझे सजा दीजिए
हाे बादशाह या फिर फकीर उसे ये चेता दिजिए

गर हक गाेई बगावत है ताे
आप बगाबत ही समझिये

जालिमाें काे गर जुल्म पर न टाेका जाये
ताे मेरी ये कलम से अदावत ही समझिये

-